पीएम मोदी की अपील पर इन बॉलीवुड सितारों ने जलाए दिए
पीएम मोदी की अपील पर इन बॉलीवुड सितारों ने जलाए दिएSocial Media

पीएम मोदी की अपील पर इन बॉलीवुड सितारों ने जलाए दिए

नरेंद्र मोदी के अपील करने पर रविवार को पूरे देश ने एकजुटता दिखाते हुए ठीक रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर दीपक जलाए।

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील करने पर रविवार को जब पूरे देश ने एकजुटता दिखाते हुए ठीक रात 9 बजे अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दिये मोमबत्ती जला कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए साथ आये तो बॉलीवुड हस्तियां भी इसमें शामिल हुईं।

रणवीर और दीपिका ने जलाये दिए:

कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने घर की लाइट्स बंद करके दिये जलाये और रणवीर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा भी की।

अक्षय कुमार ने जलाए दीप:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी मोदी जी की अपील पर दिप जलाये। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दिए जलाने की जानकारी दी।

अनिल कपूर ने शेयर किया यह वीडियो:

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी इस मुहिम में शामिल हुए। उन्होंने ने अपने घर में लाइट्स को बंद करके दिये जलाते हुए वीडियो शेयर किया है।

रजनीकांत ने जलाया दीपक:

साउथ और बॉलीवुड में सुपर स्टार रजनीकांत ने भी दीपक जलाया और अपने घर को रोशन किया।

कार्तिक आर्यन ने जलाया कैंडल:

अभिनेता कार्तिक आर्यन भी ढेर सारी कैंडल्स के पास स्माइल करते हुए दिखाई दिए। उनकी थाली में बड़ा दीपक भी जलता हुआ नजर आया। कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- साथ में सबकुछ मुमकिन है।

अन्नया पांडे ने जलाई मोबाइल की फ्लैश लाइट:

अन्नया पांडे अपने पापा चंकी पांडे से बालकनी से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाती हुई दिखाई दीं। पूरा पांडे परिवार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रोशनी फैलाता नजर आया।

श्रद्धा कपूर ने जलाई कैंडल:

अभिनेत्री ऋद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर कैंडल के साथ फोटो शेयर करते हुए एक बहुत बड़ा मैसेज लिखा, "आपके अंदर हजारों सूरज की रोशनी है। उन्होंने रॉबर्ट एडम का ये शब्द शेयर करते हुए बताया हम सब साथ हैं।"

शिल्पा शेट्टी ने जलाई कैंडल:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ मोमबत्तियां जलाती हुई दिखाई दीं और साथ ही उन्होंने कहा आज कोई बहाना नहीं।

परेश रावल भी हुए शामिल:

इस मुहिम में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल भी शामिल हुए और उन्होंने भी पीएम मोदी की अपील पर दिए जलाए।

विराट कोहली अनुष्का शर्मा:

क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने अपने घर पर 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक जलाए।

अमिताभ बच्चन ने जलाया टॉर्च:

महानायक अमिताभ बच्चन पीएम मोदी के अपील पर इस मुहिम में शामिल हुए और उन्होंने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए टॉर्च जलायी।

तापसी पन्नू:

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके घर की बत्तियां बंद हैं और एक कैंडल जल रही है, जिसके सामने विंडो से पूरा शहर दिखाई दे रहा है।

कंगना रनौत:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी पीएम मोदी के अपील का सम्मान करते हुए इस मुहिम में शामिल हुईं और उन्होंने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीप जलाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com