रजनीकांत ने किया CAA का समर्थन,कहा- CAA से मुसलमानों को खतरा नहीं

रजनीकांत ने हाल ही में विवादास्पद नागरिकता कानून को लेकर बयान दिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं।
रजनीकांत ने किया CAA का समर्थन
रजनीकांत ने किया CAA का समर्थनSocial Media

राज एक्सप्रेस। सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत ने हाल ही में पॉपुलर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' को लेकर चर्चा में थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने विवादास्पद नागरिकता कानून को लेकर बयान दिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं। आपको बता दें कि, दिल्ली के शाहीन बाग में लोगों बीते कई दिनों से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।

क्या कहा रजनीकांत ने :

सुपरस्टार रजनीकांत ने विवादास्पद नागरिकता कानून को लेकर मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि, "नागरिकता संशोधन कानून अपने देश के नागरिकों पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा। अगर मुस्लिमों पर इसका असर हुआ तो, मैं इसके खिलाफ खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। एनपीआर केवल बाहरी व्यक्तियों के बारे में जानने के लिए है। यह स्पष्ट किया जा चुका है कि एनआरसी अभी तक तैयार नहीं हुआ है।"

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, "विभाजन के बाद जिन मुस्लिमों ने भारत में रुकने का फैसला किया, उन्हें देश से बाहर कैसे भेजा जाएगा? इसके अलावा रजनीकांत ने आरोप लगाया कि, कुछ राजनैतिक दल अपने निजी स्वार्थ के लिए सीएए के खिलाफ लोगों को उकसा रहे हैं।"

एनपीआर का समर्थन किया :

रजनीकांत ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का भी समर्थन किया। उन्होंने एनपीआर को एक आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के बारे में पता लगाने के लिए एनपीआर बेहद जरूरी है। कांग्रेस की सरकार ने भी पहले इसे लागू किया था।

पहले भी दे चुके हैं अपना बयान :

रजनीकांत ने पहले नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि, हिंसा और दंगा किसी भी मुद्दे का समाधान खोजने का एक तरीका नहीं हो सकता है।

रजनीकांत ने कहा था कि, "हिंसा और दंगा किसी भी मुद्दे का समाधान खोजने का एक तरीका नहीं बनना चाहिए। मैं भारत के लोगों से देश की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए एकजुट रहने का अनुरोध करता हूं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com