नहीं रहे फिल्म 'रेडी' के छोटे अमर चौधरी, बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में काम कर चुके मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का निधन हो गया।
Mohit Baghel Passes Away
Mohit Baghel Passes AwaySocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में काम कर चुके मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का निधन हो गया। वह महज 27 साल के थे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि, वह कैंसर से पीड़ित थे और मथुरा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।

कैंसर से पीड़ित थे अभीनेता:

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैंसर से पीड़ित मोहित का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। अभी 14 मई को उनकी कीमोथेरपी हुई थी। छोटी उम्र में बड़ी बीमारी से जंग लड़ते-लड़ते मोहित शनिवार को अलविदा कह गए।

राज शांडिल्य ने दी श्रद्धांजलि:

मोहित बघेल के निधन पर राज शांडिल्य ने अपने ट्वीट में उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुमसे कहा था देख तुम्हारे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूंगा...और तुम्हें आना ही पड़ेगा।"

परिणीति चोपड़ा ने जताया शोक:

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी मोहित बघेल के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "वह काम करने वाले सबसे अच्छे लोगों में से एक थे। हमेशा खुश, सकारात्मक और प्रेरित करने वालों में से थे।"

इन फिल्मों में किया काम:

आपको बता दें कि, मोहित बघेल बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उन्होंने सालमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में नजर आए थे, इस फिल्म में उनके अभियान की जमकर तारीफ भी हुई थी। मोहित ने फिल्म में अमर चौधरी का किरदार निभाया था। इसके अलावा मोहित ने फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में हुआ जन्म:

मोहित बघेल का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में सात जून साल 1993 को हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 'छोटे मियां' शो से की थी। इस शो में उनकी कॉमेडी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, हालांकि इसके बाद भी मोहित बघेल का संघर्ष लगातार जारी रहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co