रघु राम के दोस्‍त की कोरोना से मौत, इंस्टाग्राम के जरिये दी जानकारी

हाल ही में रोडीज फेम रघु राम के एक दोस्त ने कोरोना वायरस के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है।
Raghu Ram Friend Abdul Raouf Death
Raghu Ram Friend Abdul Raouf DeathSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के प्रकोप को इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद इस वायरस से मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस ने बॉलीवुड को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ही में रोडीज फेम रघु राम के एक दोस्त ने कोरोना वायरस के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी खुद रघु राम ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है।

इंस्टाग्राम पर दी जाकारी:

आपको बता दें कि, रघु राम ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि, उनके दोस्त अब्दुल रऊफ की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। रोडीज़ फेम रघु राम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अब्दुल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पिछली रात कोविड 19 की वजह से तुम्हें खो दिया। जो दर्द मैं महसूस कर रहा हूं वो बयां नहीं किया जा सकता। तुम साल 2009 में मेरी जिंदगी में राजू, मेरे ड्राइवर के तौर पर आए थे, लेकिन तुम जो थे, उसने मुझे हैरान कर दिया था। तुम अब्दुल रऊफ थे। एक प्यार करने वाला, ईमानदार, मेहनती दोस्त जिसके सपने थे और उन्हें पूरा करने की हिम्मत।"

रघु ने आगे लिखा, "तुमने कई शो के प्रोडक्शन में काम किया। तुम एक ऐसे इंसान के रूप में उभर कर आए, जिसपर हम सब निर्भर थे। तुमने अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदली। अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी था मेरे दोस्त। बहुत सारी लड़ाई अभी जीतनी थी। मैं बता नहीं सकता कि, मैं तुम्हें कितना याद करूंगा। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि यह वायरस एक तेज चिंगारी को बुझा सकता है।"

नोट के अंत मे लिखी ये बात:

अपने नोट के अंत में रघु राम ने लिखा, "मेरे दोस्त, हासिल करने के लिए बहुत कुछ था। कई और लड़ाइयां थीं साथ-साथ लड़ने के लिए। मैं तुम्‍हें यह बता नहीं सकता कि मैं तुम्‍हें कितना याद करूंगा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह वायरस इतनी तेज चिंगारी को बुझा सकता है! इसका अंत ऐसे नहीं होना था। यह अब कभी ठीक नहीं होगा। अलविदा, अब्दुल।"

राजीव ने भी दी श्रद्धांजलि:

राजीव ने भी अब्दुल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे अब्दुल भाई। मेरे कॉमरेड, मेरे भाई। साथ में हमारा सफर लंबा रहा। तुम ड्राइवर से मेरी कंपनी के प्रोडक्शन हेड बने। मेरे कलीग से मेरे दोस्त बने। तुम्हारे दिल की पवित्रता व काम और दोस्ती के प्रति दृढ़ता ने मुझ पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी है। लेकिन हमारा सफर यहां खत्म हुआ। यह तस्वीर एक साल से भी कम पुरानी है, जो लद्दाख में खींची थी। लव यू फॉरेवर भाईजान।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com