सलमान को पसंद आया 'तानाजी' का ट्रेलर
सलमान को पसंद आया 'तानाजी' का ट्रेलरSocial Media

'तानाजी' का ट्रेलर देखने के बाद सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन

अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इसी बीच बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का इस फिल्म को लेकर रिएक्शन आया है।

हाइलाइट्स :

  • सलमान खान ने देखा 'तानाजी' का ट्रेलर।

  • Tweet कर की ट्रेलर की तारीफ।

  • अजय देवगन ने कहा-धन्यवाद।

  • अजय देवगन की 100वीं फिल्म।

राज एक्सप्रेस। अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी खूब तारीफ की। इसी बीच बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का फिल्म को लेकर रिएक्शन आया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया ट्रेलर :

सलमान खान ने अपने दोस्त और को-स्टार अजय देवगन को उनके 100वें फिल्म के लिए शुभकामना देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान ने 'तानाजी' का ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, "तानाजी मानाजी। अजय विजय भव:, विजय भव: विजय भव:।"

अजय देवगन और सैफ एक साथ :

फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और सैफ अली खान दोनों काफी समय बाद एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में, जहां एक तरफ अजय देवगन फिल्म में तानाजी मालुसरे की भूमिका में हैं। वहीं दूसरी तरफ, सैफ अली खान फिल्म में एक नकारात्मक किरदार यानी उदय भान सिंह की भूमिका में हैं। बता दें कि, इस फिल्म में अजय देवगन की पत्नी काजोल भी नजर आएंगी।

देवगन ने किया रिप्लाय :

अजय देवगन ने सलमान के ट्वीट का रिप्लाय करते हुए लिखा, "हाय सलमान 'तानाजी' को आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद, जैसा कि मैं। विजय भव।"@BeingSalmanKhan.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म :

यह अजय देवगन के होम प्रोडक्शन और टी-सीरीज़ बैनर के तहत निर्मित है। ओम राउत द्वारा निर्देशित, 'तानाजी: द अनसंग वारियर '10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।

अजय देवगन का आने वाला प्रोजेक्ट :

अजय देवगन अगली बार फिल्म 'मैदान' में दिखाई देंगे, जो कथित तौर पर हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी। रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक भारतीय दर्शकों को सैयद अब्दुल के योगदान के बारे में बताना चाहते हैं। खास बात है कि, भारतीय टीम ने इनकी कोचिंग की बदौलत 1951 और 1962 में आयोजित एशियन गेम्स में जीत दर्ज की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com