एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन से सलमान ने छीना फोन, देखें वीडियो

सेल्फी के शौकीन सलमान ने सेल्फी लेते हुए एक फैन के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया। सलमान का यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन से सलमान ने छीना फोन
एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन से सलमान ने छीना फोनSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। सलमान को अक्सर मीडिया या प्रशंसकों से अच्छे से बात करते देखा जाता है। साथ ही सलमान अपने फैंस को सेल्फी भी देते है, लेकिन सलमान खान ने अपने एक फैन साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सेल्फी के शौकीन सलमान ने सेल्फी लेते हुए एक फैन के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया। सलमान का यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है यह वीडियो :

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सलमान का यह वीडियो गोवा एयरपोर्ट का है। सलमान आज सुबह 'राधे' फिल्म की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे। इस बार उनके एक फैन ने उनके साथ एक सेल्फी लेने और एक वीडियो शूट करने की कोशिश की, लेकिन सलमान खान ने गुस्से में उसका मोबाइल छीन लिया और वहां से आगे बढ़ गए। सलमान का व्यवहार कैमरे पर कैद हो गया। उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन जब वीडियो वायरल हो गया तब हमने इस घटना की जांच की और इसकी पुष्टि की।”

सलमान की गोवा में एंट्री बैन की मांग :

सलमान खान का ऐसा व्यवहार देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से सलमान खान की गोवा में एंट्री बैन करने की तब तक मांग की है, जब तक सलमान खान सावर्जनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते।

सोशल मीडिया पर सलमान की हो रही है आलोचना :

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान की खूब आलोचना हुई। फैंस या दर्शकों से इन कलाकारों को इतनी प्रसिद्धि और स्टारडम मिलता है। कई सोशल मीडिया यूजर ने कहा है कि, इन कलाकारों का उनके साथ व्यवहार करना बहुत ही अपमानजनक है।

नरेंद्र सवाईकर ने किया ट्वीट :

दक्षिण गोवा के पूर्व सांसद और प्रदेश भाजपा महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने ट्वीट किया, ‘‘सेलिब्रिटी होने की वजह से लोग और आपके प्रशंसक सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी लेंगे। आपका रवैया और व्यवहार बेहद निंदनीय था। आपको बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com