Bigg Boss 14 के लिए सलमान खान ने बढ़ाई फीस, लेंगे इतनी रकम

Bigg Boss 14: 'बिग बॉस 14' अक्टूबर से ऑन एयर किया जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि, सलमान खान ने इस सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।
Bigg Boss 14 Salman Khan
Bigg Boss 14 Salman KhanSocial Media

Bigg Boss 14: कलर्स का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन अपने सभी सीजन में से सबसे धमाकेदार रहा था। बिग बॉस के 13वें सीजन को न केवल दर्शकों ने खूब पसंद किया, बल्कि टीवी और बॉलीवुड कलाकारों ने भी पसंद किया था। 'बिग बॉस 13' की सफलता के बाद अब 'बिग बॉस 14' की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 'बिग बॉस 14' को एक बार फिर सलमान खान ही होस्ट करेंगे। खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस' का सीजन 14 अक्टूबर से ऑन एयर किया जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि, सलमान खान ने इस सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।

लेंगे इतनी फीस:

आपको बता दें कि, सोशाल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड में काम करने के लिए सलमान खान 16 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। 'बिग बॉस 13' के लिए सलमान खान ने 12 से 14 करोड़ रुपए की कीमत वसूली थी। सलमान खान का 'बिग बॉस 14' के लिए फीस बढ़ाना कोई नई बात नहीं है। हर नए सीजन के साथ-साथ सलमान खान अपनी फीस भी बढ़ा देते हैं।

हटकर होगा बिग बॉस का 14वां सीजन:

खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस 14' बाकी सीजन्स से काफी हटकर होने वाला है। कोरोना वायरस के कहर की वजह से मेकर्स सावधानी बरतते हुए शो में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के टेस्ट करवाएंगे। इसके अलावा इस बार शो में मेकर्स कई नए फीचर्स जोड़ने जा रहे हैं, जो कि 'बिग बॉस 14' को और भी मजेदार बना देगें। खबरों की मानें, तो इस बार 'बिग बॉस 14' की थीम जंगल होगी।

इन कंटेस्टेंट को किया गया है अप्रोच:

कहा जा रहा है कि, इस सीजन में एक बार फिर से कॉमनर्स की वापसी होगी, क्योंकि पिछले सीजन में सिर्फ सितारों को ही एंट्री मिली थी। 'बिग बॉस 14' के लिए जैस्मीन भसीन, अलीशा पंवार, आरुषि दत्ता, आकांक्षा पुरी, आंचल खुराना, साहिल खान और आमिर सिद्धिकी जैसे सितारों को अप्रोच किया जा चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co