'मुंबई सागा' में पुलिस के किरदार में इमरान हाशमी, पहला लुक जारी

फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'मुंबई सागा' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म से अभिनेता इमरान हाशमी का पहला लुक जारी किया गया है।
'मुंबई सागा' में पुलिस के किरदार में इमरान हाशमी
'मुंबई सागा' में पुलिस के किरदार में इमरान हाशमीSocial Media

राज एक्सप्रेस। फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'मुंबई सागा' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे। कुछ दिन पहले फिल्म से अभिनेता जॉन अब्राहम का पहला लुक शेयर किया गया था, अब इस फिल्म से अभिनेता इमरान हाशमी का पहला लुक जारी किया गया है। सामने आये पोस्टर को देखकर हम कह सकते हैं कि, फिल्म में इमरान एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में इमरान हाशमी :

आपको बता दें कि, फिल्म में जॉन अब्राहम एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं, जबकि उनके सामने एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर इमरान हाशमी नजर आएंगे। रिलीज हुए एक पोस्टर में इमरान मुंबई पुलिस की वर्दी में किसी पर बंदूक तानते हुए अग्रेसिव रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में वह वर्दी पहने और चश्मा लगाए हुए पुलिस की गाड़ी चलाते दिखाई दे रहे हैं।

संजय गुप्ता ने शेयर किया पोस्टर :

संजय गुप्ता ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "टीम MUMBAI SAGA पर हर कोई इस बात से चिंतित था कि, @emraanhashmi कैसे घातक पुलिस वाले के रूप में दिखाई देंगे, जरा आप भी देखिए कि, किस स्टाइल से उन्होंने इसे निभाया है।"

फिल्म में किरदार को लेकर इमरान ने कहा :

मुंबई सागा में एक पुलिस वाले और एक गैंगस्टर की भूमिका नहीं करने के बारे में, इमरान ने एक बयान में कहा, "मैंने बहुत सारे प्रस्ताव ठुकरा दिए थे जो 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के मेरे शोएब खान वाले किरदार जैसे थे। हो सकता है कि, मैं संजय की फिल्म का ही इंतजार कर रहा था।" इमरान ने कहा कि, भले ही उनका यह किरदार पुलिसवाले का है लेकिन यह किसी गैंगस्टर से कम नहीं हैं।

संजय गुप्ता ने किया है डायरेक्ट :

सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम के इस पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को गैंगस्टर पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। संजय गुप्ता इससे पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'काबिल' और 'कांटे' जैसी कई फिल्में बना चुके हैं।

फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'मुंबई सागा' की कहानी 1980-90 के दशक की है, जब बॉम्बे, 'मुंबई' में बदल रहा था। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बन रही 'मुंबई सागा' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 19 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा प्रतीक बब्बर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com