सुशांत सिंह केस
सुशांत सिंह केसSocial Media

सुशांत सिंह केस: संजय लीला भंसाली पहुंचे बांद्रा पुलिस स्टेशन

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की जाएगी, जिसके लिए हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी दुखी हैं। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि, सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं। सुशांत के निधन को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करने में लगी हुई है। वहीं, अब एक्टर के निधन को लेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की जाएगी, जिसके लिए हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे।

सामने आई तस्वीरें:

बता दें कि, संजय लीला भंसाली की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह आसपास लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। सामने आई इन तस्वीरों में संजय लीला भंसाली चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। मुंबई पुलिस ने दो दिन पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए तलब किया था। भंसाली को दो दिनों में पुलिस के सामने पेश होने का समन जारी किया गया था। अब भंसाली अपना बयान दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंच चुके हैं।

भंसाली से होगी पूछताछ:

रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था। वहीं 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भंसाली से इन दोनों फिल्मों से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी।

बता दें कि, न‍िर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'राम लीला' में लीड रोल में रणवीर स‍िंह और दीपिका पादुकोण नजर आए थे। लेकिन जानकारी के अनुसार भंसाली की फिल्‍म 'राम लीला' की पूरी स्‍क्रिप्टिंग सुशांत को ही ध्‍यान में रख कर की गई थी। इस फिल्‍म में सुशांत को ले ल‍िया गया था। लेकिन इस दौरान सुशांत यश राज फिल्‍म्‍स कंपनी की 3 फिल्‍म-डील में बंधे थे। यानी यश राज फिल्‍म्‍स की तीन फिल्‍मों को करने से पहले वह किसी और कंपनी के साथ फिल्‍म साइन नहीं कर सकते थे।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की पुलिस जांच दिन-ब-दिन गहराती जा रही है। इस संबंध में अब तक 28 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और उनके बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। बता दें कि, सुशांत ने 14 जून को खुदकुशी कर ली थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com