सुशांत सिंह को लेकर बोले संजय राउत, अभिनेता की मौत उत्सव बन गई है

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले में एक सवाल किया है।
संजय राउत न्यूज़
संजय राउत न्यूज़Social Media

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और बारीकी से पूछताछ कर रही है। वहीं हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले में एक सवाल किया है कि, पुलिस इस मामले में लोगों से इतनी देर पूछताछ क्यों कर रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे लेख में संजय राउत ने सवाल उठाया है। उन्होंने अपने लेख में कई बातों के बारे बात की है।

सामना में लिखे लेख में राउत ने कहा है, "सुशांत की मौत डिप्रेशन की वजह से हुई। फिर भी कुछ डायरेक्टर सवाल खड़ा कर रहे हैं। अगर उनको पता था तो उन्होंने बचाने के लिए क्या किया? चैनल सुशांत की खबर चला रहे हैं और वहीं मुंबई में एक युवक ने नौकरी जाने की वजह से सुसाइड कर लिया, लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ। दरअसल सुशांत की मौत को मार्केटिंग की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।"

जॉर्ज फर्नांडीस कर बायोपिक में नजर आने वाले थे सुशांत:

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, सुशांत के निधन को लेकर यह भी खुलासा किया कि, वह सुशांत को लेकर जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक बनाने वाले थे लेकिन सुशांत के डिप्रेशन के कारण ऐसा नहीं कर पाए। संजय राउत ने अपने सनसनीखेज संपादकीय में सुशांत के डिप्रेशन को जिम्मेदार ठहरायाl इसके चलते उन्हें बायोपिक के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। उन्होंने लिखा, 'बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक के बाद हमने जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक बनाने का फैसला किया था। हमने इसके लिए 2-3 अभिनेताओं को शॉर्टलिस्ट किया था। सुशांत उनमें से एक थे।

उन्होंने कहा, "सुशांत कुछ दिनों से अकेला था। वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं था। असफलता के कारण उन्होंने अपने बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली। इससे बॉलीवुड का माफिया तंत्र और भाई-भतीजावाद उजागर हुआ है।"

पुलिस किस की जांच कर रही है......

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या कर लेने के बाद से ही फिल्म जगत सहित लगभग पूरे भारत में इस घटना पर चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा है, "देश में कोरोना का कहर है और रोज सौ-पांच सौ लोग कोरोना से मर रहे हैं। उस पर चीन हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं। फिर भी सुशांत की खुदकुशी की खबर जगह पा रही है। सुशांत के मामले की छानबीन भी लगातार चल रही है। सुशांत प्रकरण में खोजा जाए ऐसा क्या बचा है और पुलिस निश्चित तौर पर किस की जांच कर रही है?"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com