शाहरुख खान ने बेटे के केस के लिए हायर किया सलमान खान का वकील

शाहरुख़ खान अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने की हर कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अब इसी बीच ऐसी खबरे सामने आरही हैं कि, शाहरुख़ खान ने सलमान खान का वकील हायर किया है। जिससे उनके बेटे को जमानत मिल सके।
शाहरुख खान ने बेटे के केस के लिए हायर किया सलमान खान का वकील
शाहरुख खान ने बेटे के केस के लिए हायर किया सलमान खान का वकीलSocial Media

राज एक्सप्रेस। जब से सुपरस्टार और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग मामले में सामने आया है। तब से वह जेल में बंद हैं और उन्हें अब तक जमानत भी नहीं मिल सकी है। शाहरुख़ खान अपने बेटे को किसी तरह जेल से बाहर निकालने और ज़मानत दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अब इसी बीच ऐसी खबरें सामने आरही हैं कि, शाहरुख़ खान ने सलमान खान का वकील हायर किया है। जिससे उनके बेटे को जमानत मिल सके।

शाहरुख़ खान ने हायर किया सलमान खान का वकील :

दरअसल, शाहरुख खान के बेट आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आने के बाद से ही वह कुछ दिन NCB की कस्टडी में रहे उसके बाद अदालत की सुनवाई के बाद उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया। तब से वह वहीं बंद हैं। यहाँ बाहर आर्यन के घरवालों का जीना मुश्किल हो चुका है। शाहरुख खान हर तरह की कोशिश में जुटे हैं कि, किसी तरह उनका बेटा जेल से बाहर आजाये। इसी कड़ी में उन्होंने अगला कदम उठाते हुए अब नए वकील को हायर कर लिया है। जो कि, सलमान खान के वकील है। जबकि अब तक भी आर्यन खान का केस मुंबई के पॉपुलर लॉयर सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे, लेकिन अब यह केस सलमान के वकील अमित देसाई लड़ेंगे।

कौन है अमित देसाई ?

बताते चलें, अमित देसाई सलमान खान के वही वकील है जिन्होंने साल 2002 में सलमान खान का हिट एंड रन केस लड़ कर उन्हें बरी कराया था। इसके अलावा साल 2015 में भी उन्होंने ही सलमान खान की जमानत अर्जी का केस लड़ा था। अमित देसाई अब आर्यन खान का केस लड़ेंगे। शाहरुख़ खान ने उन्हें अपने बेटे का केस लड़ने के लिए हायर किया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि, अब आर्यन को जमानत मिल जाएगी। बता दें, 11 अक्टूबर को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अमित देसाई भी आर्यन खान के लिए कोर्ट गए थे। उन्होंने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल कर दी है। उधर इस मामले में NCB काउंसिल ने कोर्ट को बताया कि, 'एजेंसी को 1 हफ्ते का वक्त और चाहिए अपना जवाब दाखिल करने के लिए।'

अमित देसाई ने किया आर्यन का बचाव :

NCB काउंसिल के स्टेटमेंट पर आर्यन के बचाव में अमित देसाई ने कहा कि, 'आर्यन पिछले 1 हफ्ते से जेल में हैं। जमानत की याचिका जांच पर निर्भर नहीं रहती है। मैं बेल के लिए बहस नहीं कर रहा हूं। मैं तारीख के लिए बहस कर रहा हूं। प्रशासनिक कारणों से किसी की आजादी को नहीं रोका जाना चाहिए। NCB की जांच जारी रह सकती है। जहां तक आर्यन की बात है तो ज्यादा से ज्यादा सजा 1 साल की हो सकती है। आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है ना ही उसके पास से कोई पदार्थ मिला। इसलिए अगर फिर भी NCB कहती कि उन्हें 1 हफ्ते का और वक्त चाहिए तो उन्हें फैक्ट देखना चाहिए कि ये बस 1 साल की सजा के लिए है।'

गौरतलब है कि, इस ड्रग मामले में NCB ने आर्यन खान के साथ आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं। यह पार्टी क्रूज़ में की जा रही थी। NCB इस मामले में अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है, जिनमें से दो विदेश के भी नागरिक हैं। इस केस को लेकर आर्यन को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com