किंग खान के दान पर ममता बेनर्जी ने की तारीफ, शाहरुख ने कही यह बात

शाहरुख खान इन दिनों कोरोना वायरस के जंग में महादान देने के कारण काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं।
किंग खान के दान पर ममता बेनर्जी ने की तारीफ
किंग खान के दान पर ममता बेनर्जी ने की तारीफSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों महादान देने के कारण काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है और उनके फैंस काफी खुश हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

ममता बेनर्जी ने जताया आभार:

बता दें कि, ममता बेनर्जी ने शाहरुख खान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "शाहरुख आपका धन्यवाद, इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आपकी इस सहायता से कई सारे परेशान लोगों को मदद मिलेगी। आपके इस तरह के मानवीय कार्यों से देश के वे लाखों लोग प्रेरित होंगे, जो श्रृद्धा और सम्मान के साथ आपको अपना आदर्श मानते हैं।"

शाहरुख ने ममता बेनर्जी के ट्वीट का किया रिप्लाई:

शाहरुख खान ने ममता बेनर्जी के ट्वीट के रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया है। शाहरुख ने ट्वीट किया,"मुझे लगता है मैं भी कोलकाता ही हूं...' उन्होंने अपने ट्वीट को रविंद्रनाथ टैगोर के लिखे खूबसूरत पंक्तियों से आगे बढ़ाया। उन्होंने आगे लिखा, "मैं सोया और सपने देखे कि जिंदगी खुश‍ियों से भरी है। मैं जागा और देखा कि जिंदगी का दूसरा नाम सेवा है। मैंने काम किया और निहारा, सेवा में ही खुशी है।"

शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा पत्र:

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र भी लिखा है। शाहरुख खान के पत्र को उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली ने ट्वीट किया है।

शाहरुख खान ने लिखा है, "इस समय हम सभी भारी संकट से गुजर रहे हैं इसलिए सभी को एक साथ बहादुरी से खड़ा होना होगा। यह संकट इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला। यह समय लेगा और हमें सहयोग करना होगा। इसलिए हम जितना भी एक दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं करें। राष्ट्र के नागरिक के तौर पर हमारा यह कर्तव्य है कि, हमने जो भी पाया है उसे दें। इसलिए मैं संकट के इस दौर में अपना बेस्ट देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप भी यह करेंगे। हम सभी साथ आकर ही इस महामारी से लड़ सकते हैं। रात के बाद नए दिन की सहर आएगी, दिन नहीं बदलेगा, तारीख बदल जाएगी।"

शाहरुख खान ने दिल खोलकर किया दान:

बता दें कि, शाहरुख खान ने कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में दिल खोलकर लोगों की मदद की है। उन्होंने अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए PM-Cares Fund में सहयोग दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपना 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को क्वारनटीन सेंटर बनाने के लिए दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com