पठान विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी
पठान विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पीSocial Media

KIFF के मौके पर पठान को लेकर उठ रहे विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी

शाहरुख खान ने कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के मंच को चुनते हुए यहां उनकी आगामी फिल्म पठान को लेकर चुप्पी तोड़ी और खुलकर विचार रखते हुए बात की।

Shah Rukh Khan at KIFF : शाहरुख खान की फिल्म पठान के पहले पोस्टर के सामने आने के बाद से ही इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। वहीँ, अब इस फिल्म का एक गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है। इसके बाद से तो मानों वबाल ही मच गया है। यह मामला सिर्फ दीपिका की एक भगवा कलर की बिकनी के चलते बहुत ज्यादा बड़ा मुद्दा बन गया है। इस मामले पर अब तक चुप शाहरुख खान ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसके लिए कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के मंच को चुना और यहां उन्होंने इस मामले पर बात की और अपने विचार रखे।

शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी :

दरअसल, बोलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा कही गई बात का तो समर्थन किया ही, साथ ही अपनी बात भी अपने फेंस तक पहुंचाई है। इस कार्यक्रम में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। इन सभी में शामिल शाहरुख खान ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि, "एक वक्त था, जब हम मिल नहीं पाए, लेकिन दुनिया अब नॉर्मल होती जा रही है। हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और हमारे जैसे सकारात्मक सोच वाले लोग जिंदा हैं। इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कर रही हैं।"

शाहरुख ने दी बंगाली में भी स्पीच :

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने इसी दौरान उनकी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि, ''पूरी दुनिया सामान्य हो गई है। हम सब बहुत खुश हैं। अब मुझे यह कहने में कोई हानि नहीं है कि पूरी दुनिया कुछ भी कर ले मैं और आप लोग पॉजिटिव रहेंगे।" बता दें, इस दौरान उन्होंने बंगाली में भी स्पीच दी थी। उन्होंने इस मौके पर मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'उनकी स्पीच रानी मुखर्जी ने लिखी हैं जो कि दर्शक दीर्घा में बैठी थी। अगर उनकी बंगाली वहां बैठे दर्शकों को पसंद नहीं आये तो वह इसके लिए रानी मुखर्जी को ट्रोल करें। अगर दर्शकों को उनकी बंगाली पसंद आई तो शाबाशी उन्हें मिलनी चाहिए।' 

रानी ने की स्माइल :

बता दें, शाहरुख खान ने बंगाली में कहा कि, 'मैं कोलकाता आकर बहुत खुश हूं। थोड़े समय के बाद हमारी मुलाकात हो रही है। मैं पसंदीदा और खूबसूरत रानी मुखर्जी से भी मिलकर काफी खुश हूं।' बता दें, उनके इस स्पीच पर वहीँ बेठी रानी मुखर्जी शाहरुख खान को देख कर स्माइल करने लगी। बता दें, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 का कार्यक्रम 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और सौरव गांगुली जैसी कई दिग्गज हस्तियाँ भी मौजूद रही।

'पठान' की कास्ट :

बता दें, फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो मुख्य किरदार में शाहरुख और दीपिका के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। अब देखना यह है कि, फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है। यहां पढ़ें इस मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने क्या कहा -

पठान विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी
KIFF के दौरान बिग बी ने उठाया नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसा संवेदनशील मुद्दा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com