अनुपम-नसीरुद्दीन विवाद में कूदे शशि थरूर, डायरेक्टर ने किया ट्वीट

बॉलिवुड के दो दिग्गज ऐक्टरों नसीरूद्दीन शाह और अनुपम खेर की एक दूसरे से जुबानी जंग सुर्खियों में है। इस मामले में अब शशि थरूर भी कूद पड़े।
अनुपम खेर-नसीरुद्दीन विवाद में कूदे शशि थरूर
अनुपम खेर-नसीरुद्दीन विवाद में कूदे शशि थरूरSocial Media

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन के मुद्दे को लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक दुनिया में हलचल मची है। बॉलिवुड के दो दिग्गज ऐक्टरों नसीरूद्दीन शाह और अनुपम खेर की एक दूसरे पर जुबानी जंग सुर्खियों में है। इस मामले में स्वराज कौशल भी शामिल हो गए, जो कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पसंद नहीं आया और अब वो भी इस जुबानी जंग में कूद पड़े।

क्या कहा स्वराज कौशल ने :

आपको बता दें कि, नसीरुद्दीन शाह के ख़िलाफ़ अनुपम खेर का बचाव करने के लिए स्वराज कौशल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मिस्टर नसीरुद्दीन शाह आप एक एहसान फरामोश व्यक्ति हैं। इस देश ने आपको नाम, प्रसिद्धी और पैसा दिया, मगर आज भी आप भ्रांति मुक्त नहीं हैं। आपने दूसरे धर्म में शादी की। किसी ने आपको एक शब्द भी नहीं कहा। आपके भाई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल बने। क्या आपको एक समान अवसर नहीं मिला?"

शशि थरूर ने दिया यह जवाब :

वही स्वराज कौशल के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने उनसे पूछा कि, "क्या किसी दूसरे धर्म में शादी करना या अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्रविरोधी है? थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "गवर्नर साहब, क्या अब दूसरे धर्म में शादी करना या अनुपम खेर की आलोचना करना राष्ट्र विरोधी है? आप अपने दोस्त का जरूर बचाव कर सकते हैं, लेकिन उन तर्कों के आधार पर नहीं, जो आप कर रहे हैं।"

नसीरूद्दीन शाह के इस बयान पर मचा बवाल :

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम के बारे में बात करते हुए कहा, अनुपम खेर जैसे लोग बहुत मुखर हैं। मुझे नहीं लगता, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, वह एक 'जोकर' हैं, आप एनएसडी, एनएफटीआई में उन लोगों से पूछकर उनके स्वभाव की पुष्टि कर सकते हैं जो उनके साथ हैं, यह उनके खून में है। इसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं और वे इसमें कुछ भी नहीं कर सकते, लेकिन बाकी लोग जो इनका समर्थन कर रहे हैं। उन्हें फैसला करना चाहिए कि, वे आखिर किसका सपोर्ट कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने दिया था जवाब :

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर नसीरूद्दीन शाह के बयान का जवाब दिया। वीडियो में अनुपम खेर कह रहे है कि, "जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मेरे बारे आपका दिया हुआ इंटरव्यू मैंने देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूँ, मुझे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, ये मेरे खून में है।

इस तारीफ के लिए शुक्रिया पर मैं आपको और आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता, हालांकि मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की आपको भला-बुरा नहीं कहा, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि, आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद निराशा में गुजारी है। अगर आप दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना, शाहरुख खान, विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं, तो मैं ग्रेट कंपनी में हूं। इन लोगों ने भी आपकी स्टेटमेंट को सीरियसली नहीं लिया।"

डायरेक्टर राहुल ढोलकिया भी आये आगे :

बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने नसीरुद्दीन शाह को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है। राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लिखा, "नसीरुद्दीन शाह भारत के जबरदस्त अभिनेता में से एक हैं। उन्होंने अपनी फील्ड में रहते हुए बाकी लोगों की तुलना में देश के लिए कई योगदान दिये हैं। इस पर बहस नहीं की जा सकती। उनके विचार और अवलोकन भले ही, लेकिन उनका चरित्र और ईमानदारी नहीं.."

राहुल ढोलकिया ने नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ अनुपम खेर के लिए भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "खेर साहब समान रूप से एक बहुमुखी अभिनेता हैं और दोनों के बीच जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे इन दोनों कलाकारों के साथ काम करने का सम्मान और खुशी मिली है। मैं सुरक्षित रूप से कह सकता हूं कि, उनकी राजनीति, उनकी कला जो भी है, यह सबसे ऊपर है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co