Shilpa Shetty
Shilpa ShettySocial Media

कोरोना की जंग के लिए शिल्पा ने बढ़ाया हाथ, अनुष्का भी करेंगी योगदान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, समेत कई सितारे मदद देने का ऐलान कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा और राजकुमार राव का नाम भी शामिल हुआ।

राज एक्प्रेस। महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस का कहर कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना के अब तक 1024 मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके बाद देश के हालात बिगड़ गए। इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मदद करने की अपील की थी, जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिए आगे आए।

सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, समेत कई सितारे मदद देने का ऐलान कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा और राजकुमार राव का नाम भी शामिल हो गया है।

शिल्पा शेट्टी ने किए इतने डोनेट:

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पीएम रिलीफ केयर्स फंड में 21 लाख रुपये का दान दिया है।

शिल्पा ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मानवता के लिए, हमारे देश के लिए और साथी नागरिकों के लिए जिन्हें हमारी जरूरत है। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें। राज कुंद्रा और मैंने नरेंद्र मोदी जी के पीएम रिलीफ केयर्स फंड में 21 लाख रुपये दिए हैं। सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति से लड़ने में मदद करने का आग्रह करती हूं।"

Anushka Sharma
Anushka SharmaSocial Media

अनुष्का शर्मा ने भी दिया योगदान:

अनुष्का शर्मा ने अपने योगदान का ऐलान किया है। अनुष्का ने ट्वीट किया, "मैं और विराट प्रधानमंत्री सहायाता कोष का सपोर्ट कर रहे हें। कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। हम अपनी तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।"

हालांकि अनुष्का ने इस ट्वीट में इसका खुलासा नहीं किया है कि, वह कितनी धनराशि दान करने वाली हैं।

Rajakumar
Rajakumar Social Media

राजकुमार राव ने भी किया दान:

बता दें कि, अभिनेता राजकुमार राव ने भी मदद का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का है। मैंने अपनी तरफ से थोड़ा बहुत कर दिया है। मैंने पीएम रिलीफ केयर्स फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमैटो फीडिंग को अपनी ओर से मदद की है ताकि जरूरतमंद परिवारों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकें। आप भी जिस तरह बन पड़े मदद करें। हमारे नेशन को हमारी जरूरत है। जय हिंद।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co