'शेरशाह' का फर्स्ट लुक जारी, सिद्धार्थ ने फैंस को दिया गिफ्ट

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर सिद्धार्थ ने अपने फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। सिद्धार्थ ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के पोस्टर शेयर किए हैं।
'शेरशाह' का फर्स्ट लुक जारी
'शेरशाह' का फर्स्ट लुक जारीSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर सिद्धार्थ ने अपने फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। सिद्धार्थ ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के पोस्टर शेयर किए हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 35 साल के हो गए।

सिद्धार्थ ने शेयर किया पोस्टर :

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म से 3 पोस्टर्स शेयर किए हैं। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। सिद्धार्थ ने पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, "बड़े पर्दे पर शहादत और बहादुरी के इन अलग रंगों को दर्शाना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवन यात्रा को श्रद्धांजलि और उनकी अनकही कहानी को सभी के सामने ला रहे हैं। 3 जुलाई, 2020 को रिलीज़ हो रही है।"

कैसा है पोस्ट :

सामने आए फिल्म के इन 3 पोस्टर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 'शेरशाह' करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं।

करण जौहर ने भी शेयर किया पोस्टर :

निर्माता करण जौहर ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए जिसमें सिद्धार्थ वर्दी में जवानों के बीच नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, "हम करगिल वॉर के हीरो के सम्मान में अपना सर झुकाते हैं और इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि देते हैं।"

सिद्धार्थ और कियारा एक साथ :

करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन के तले बन रही संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई कहानी को विष्णुवर्धन निर्देशित करेंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। यह फिल्म 3 जुलाई 2020 को रिलीज की जाएगी।

फिल्म का नाम 'शेरशाह' ही क्यों?

बता दें कि करगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों के बीच कैप्टन विक्रम बत्रा का इतना खौफ था कि, उन्होंने कैप्टन बत्रा का कोड नेम शेरशाह रख दिया था। इसीलिए इस फिल्म का नाम भी 'शेरशाह' रखा गया है। कप्तान विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी राष्ट्रसेवा में लगा दी। बता दें कि, कारगिल युद्ध के इस वीर जवान को मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com