सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से खुश नहीं फैंस, #boycottcolorstv ट्रेंड

बीते दिन कलर्स का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड फिनाले हुआ। 'बिग बॉस 13' के विजेता का नाम घोष‍ित कर दिया गया है। आसिम रियाज फर्स्ट रनर अप बने हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के जीत से खुश नहीं फैंस
सिद्धार्थ शुक्ला के जीत से खुश नहीं फैंसSocial Media

राज एक्सप्रेस। बीते दिन कलर्स का पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड फिनाले हुआ। 140 दिन का लंबा इंतजार करने के बाद 15 फरवरी को देश को 'बिग बॉस 13' का विनर मिला। 'बिग बॉस 13' के विजेता का नाम घोष‍ित कर दिया गया है। आसिम रियाज फर्स्ट रनर अप बने हैं। पारस छाबड़ा घर से 10 लाख रुपये लेकर बाहर हो गए थे। वहीं आरती सिंह को अबू धाबी का स्पेशल टूर पैकेज मिला।

असीम और सिद्धार्थ के बीच जबरदस्त मुकाबला :

असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। आखिरकार दर्शकों का दिल जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला बाजी मार गए और उन्होंने 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी अपने नाम की। सिद्धार्थ के शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग सिद्धार्थ के शो जीतने को गलत बता रहे हैं, तो कुछ सिद्धार्थ की जीत के जश्न में डूबे हुए हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रशंसकों को कहा शुक्रिया :

ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि, ट्रॉफी घर आ गई है। इस भावना से रोमांचित, 'दिल से दिल तक' अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के समर्थन और प्यार की बारिश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। 40 वर्षीय ने यह भी कहा कि, उनके प्रशंसक हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया था, "ट्रॉफी घर आ गई है!"

View this post on Instagram

The trophy has come home!

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

सोशल मीडिया पर मिल रही हैं बधाइयाँ :

उनकी इस शानदार जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें ढ़ेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। फैंस के अलावा टेलीविजन जगत के सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है।

विंदु दारा सिंह :

विंदु दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, "सिद्धार्थ शुक्ला और उनके फैंस को बधाई!"

मनवीर गुर्जर ने लिखा :

मनवीर गुर्जर ने लिखा, "हमेशा आपके लिए प्यार! पार्टी करते हैं विंदू दारा सिंह पाजी..और हां मैं तो कभी-कभी ट्वीटर पर आया...लेकिन आप के लिए सैल्यूट बनता है...शुरूआत से लेकर आख‍िर तक सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खड़े रहे।"

काम्या पंजाबी ने किया ट्वीट :

काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर खुशी जताते हुए लिखा, "जीत गए जीत गए...मुबारक हो हम सबको और हमारे विजेता को।"

दीपक ठाकुर :

दीपक ठाकुर ने लिखा, "खेल बाकियों ने बढ़‍िया खेला पर वही बात है खेल-खेला और यहां रियल रहना ही खेल था...सिद्धार्थ शुक्ला आप पर गर्व है भाई और बधाई हो।"

विकास गुप्ता ने किया ट्वीट :

'बिग बॉस' के घर सिद्धार्थ शुक्ला को सर्पोट करने आए घर के एस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने लिखा, "बधाई हो भाई! सुपर प्राउड, दमदार लुक...सभी को वोट करने के लिए थैंक्स।"

कई मायने में खास रहा यह सीजन :

बता दें कि, 'बिग बॉस 13' कई मायने में खास रहा। टेढ़ा सीजन होने के कारण यह शो पिछले सारे सीजन के मुकाबले लंबा चला। कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी जीतने का जोश पहले ही दिन से देखने को मिला था। सभी ने अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया। शो के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ असीम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और शहनाज गिल शामिल थे।

सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से खुश नहीं हैं फैंस :

सिद्धार्थ शुक्ला के जीतने से बहुत से लोग खुश हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो नाखुश हैं। अब शो को देखने वाले लोग मेकर्स पर भी कई तरीके के सवाल खड़े कर रहे हैं। आज ट्विटर पर सिद्धार्थ के समर्थन में कम लोग हैं और विरोध में अधिक। केवल इतना ही नहीं बिग बॉस के मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप तक लग रहा है। ट्विटर पर सिद्धार्थ के खिलाफ और आसिम के समर्थन में ट्वीट्स हो रहे हैं। वहीं इस समय ट्विटर पर #FixedWinnerSidharth, #boycottcolorstv जैसे हैशटैग ट्रैंड कर रहे हैं।

इस शख्स ने किया ट्वीट :

एक शख्स ट्वीट करते हैं, "तुम ये ट्रॉफी डिजर्व नहीं करते। तुम्हे ये जीत थाली में सजाकर दी गई है। सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में कितने नियम तोड़े, लेकिन फिर भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। उसके एग्रेसिव नेचर पर कभी सवाल नहीं खड़े किए गए बल्कि ऐसा करने की हमेशा छूट दी गई।"ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #FixedWinnerSidharth, #boycottcolorstv

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #FixedWinnerSidharth, #boycottcolorstv

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co