बॉलीवुड पर कोरोना का बड़ा खतरा, ये सिंगर पाई गईं कोरोना पॉजिटिव

भारतीय सेलिब्रिटी में कोरोना वायरस होने का पहला मामला सामने आया है। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं।
कनिका कपूर कोरोना वायरस के चपेट में
कनिका कपूर कोरोना वायरस के चपेट मेंSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने देशभर में अपनी पकड़ बनाए ली है। इस वायरस के मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। बॉलीवुड सितारे सभी लोगों को इससे बचने के लिए कह रहे हैं। इसी बीच भारतीय सेलिब्रिटी में कोरोना वायरस होने का पहला मामला सामने आया है।

कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में :

हाल ही में बेबी डॉल और चिटियां कलाइयां समेत कई सुपरहिट सॉन्‍ग गाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं। कनिका कपूर कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है।

आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कनिका कपूर :

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 4 नए मामलों में कनिका कपूर का केस भी शामिल है। कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। वे 15 मार्च को लंदन से लौटी थीं। यहां एक अपार्टमेंट में रुकीं और ताज होटल में एक पार्टी में शामिल हुईं। इस पार्टी में लगभग 100 लोग शामिल हुए थे।

पार्टी में कई अधिकारी, राजनेता और सामाजिक लोग शामिल हुए थे। अब स्वास्थ्य विभाग पार्टी में शामिल बाकी लोगों का पता लगा रहा है। सभी की जांच की जाएगी। अगर उनमें कोरोना के लक्षण नजर आए, तो उन्हें अलग रखा जाएगा।

कनिका ने की पुष्टि :

कनिका कपूर ने कोरोना वायरस होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। कनिका ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा, "पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण द‍िख रहे थे। मैंने अपना टेस्‍ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकली हूं। मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग है। हम पूरी तरह मेडिकल एडवाइस ले रहे हैं कि, अब आगे क्‍या करना है।"

उन्होंने आगे लिखा, "इस बीच मैं जिन-जिन लोगों से मिली हूं उनकी भी मैपिंग का काम शुरू है। 10 दिन पहले जब मैं घर आई थी मेरी एयरपोर्ट पर जांच सामान्‍य तरीके से जांच हुई थी, लेकिन मुझमें लक्षण 4 दिन पहले ही देखने को मिले हैं। इस स्‍टेज पर मैं आप सब से बस यही कहना चाहूंगी कि, आप सब अपना ध्‍यान रखें और भीड़ से दूर रहें। अगर लक्षण नजर आएं तो खुद की जांच कराएं। मैं अभी बिल्कुल ठीक हूं और सामान्‍य फ्लू जैसे लक्षण हैं और थोड़ा बुखार। इस समय हम सब को एक जिम्‍मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com