RGV ने उड़ाया शराब के लिए खड़ी महिलाओं का मजाक, सोना ने लगाई क्लास

हाल ही में बॉलीवुड की जाने-माने निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ऐसा बयान जारी किया है, जिसको लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने उन्हें लताड़ लगाई है।
Sona Mohapatra slams Ram Gopal Varma
Sona Mohapatra slams Ram Gopal Varma Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उनके द्वारा दिये बयान को लेकर बवाल मच जाता है। हाल ही में एक बार फिर राम गोपाल वर्मा ने ऐसा बयान जारी किया है, जिसको लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने उन्हें लताड़ लगाई है। दरअसल, उन्होंने शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों पर तंज कसा।

राम गोपाल वर्मा ने किया ये ट्वीट:

आपको बता दें कि, बॉलीवुड निर्माता राम गोपाल वर्मा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर कुछ यूजर्स उन्‍हें ट्रोल करने लगे। वहीं गायिका सोना महापात्रा ने ट्विटर पर ही क्‍लास लगाई है।

निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शराब की दुकान के बाहर कतार में खड़ी लड़कियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "देखिए जरा, शराब की दुकान पर लाइन में कौन खड़ा है...यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।" इस ट्वीट पर सोना महापात्रा नाराज हो गई और उन्हें ट्वीट किया है।

सोना महापात्रा ने किया ट्वीट:

राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोना मोहपात्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है, जहां असल में शिक्षा मिलती है। औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है। हां, किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अधिकार नहीं है।"

आपको बता दें कि, दिल्ली में मंगलवार से शराब सेवन करने वालों को अपनी जेबें और अधिक ढ़ीली करनी पड़ेगी। दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर आज से 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दी है। इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे। दिल्ली सरकार ने यह फैसला सोमवार देर शाम लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com