फिल्म 'सूर्यवंशी' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने हेतु किया जा रहा विचार

देश में कोरोना से बने हालातों के चलते सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कराने को लेकर विचार किया जा रहा है।
फिल्म 'सूर्यवंशी' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने हेतु किया जा रहा विचार
फिल्म 'सूर्यवंशी' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने हेतु किया जा रहा विचार Social Media

राज एक्सप्रेस। पिछले साल के कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत सी बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं थीं। वहीं, अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। क्योंकि, देश में कोरोना से बने हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में फिरसे लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार किया जा रहा है, व कहीं-कहीं लागू कर दिया गया है। ऐसे में सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कराने को लेकर विचार किया जा रहा है।

सूर्यवंशी की रिलीजिंग :

दरअसल, पिछले साल कई फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बावजूद भी फिल्म 'सूर्यवंशी' के निर्देशक रोहित शेट्टी इसकी डिजिटल रिलीज के खिलाफ थे। यहां तक की बातें सामने आई थी कि, ऐसा कहा जा रहा था कि, 'फिल्म 'सूर्यवंशी' किसी भी सूरत में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी, भले ही कितना समय लग जाए।' लेकिन अब ऐसी खबरें सुनने में आरही हैं कि फिल्म 'सूर्यवंशी अब थियेटर की जगह OTT पर रिलीज कराई जा सकती है। वहीं, इसकी रिलीजिंग को लेकर कई निर्माताओं की प्लानिंग चल रही है।

फिल्म को लेकर फैसला :

बताते चलें, इस मामले में स्पॉटबॉय से कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि कोरोना के मामले नहीं थमे तो सिनेमाहॉल को खोलना मुश्किल होगा और यह आगे के लिए भी कई समय तक बंद रहेंगे। ऐसा होने पर यदि कुछ राज्यों में खुले सिनेमाघरों में अगर दर्शक आये ही नहीं तो और नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में फिल्म की डिजिटल रिलीज के आसार बढ़ते नजर आरहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी कोई साफ़ फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि, कुछ राज्यों या देशों में फिल्म को थियेटर पर रिलीज की जाए और कुछ जगह पर OTT प्लेटफार्म पर।

ऐसे होगी रिलीज :

मेकर्स द्वारा की गई चर्चा के अनुसार, फिल्म को OTT पर रिलीज करने को लेकर विचार तो किया गया है, लेकिन यह थोड़ा अलग होगा। इस चर्चा के मुताबिक, यह फिल्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर बाकी फिल्मों की तरह रिलीज नहीं करायी जाएगी, बल्कि इसके लिए यूजर्स को हर व्यू के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। सरल शब्दों में समझें तो, यूजर को निश्चित राशि का भुगतान कर एक ई-टिकट खरीदना पड़ेगा, तभी यूजर इस फिल्म को देख सकेगा। एक बार फिल्म देखने के लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ेगा। उधर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेड को लेकर भी बात चल रही है, हो सकता है यह 30 अप्रैल को ना रिलीज की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com