सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Dil Bechara Trailer: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर का बेहद इंतजार किया जा रहा था।
Sushant Singh Movie Dil Bechara Trailer
Sushant Singh Movie Dil Bechara TrailerSocial Media

Dil Bechara Trailer: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। ये सुशांत की आखिरी फिल्म है, तो जाहिर सी बात है सुशांत के निधन के यूं उनकी फिल्म और ट्रेलर की रिलीज उनकी फैंस के आंखों में एक बार फिर से आंसू लाने वाला है।

इमोशनल कर देने वाला है ट्रेलर:

वहीं अगर फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर की बात करें, तो ट्रेलर में कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए दो जवान लोगों की कहानी को दिखाया गया है। दोनों ही एक्टर अपने किरदार में बहुत ही परफेक्ट नजर आ रहे हैं। सुशांत की एक्टिंग उनकी बाकी फिल्मों की तरह शानदार है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सुशांंत के फैंस अपने आंसू नहीं रोक सकेंगे।

आपको बता दें कि, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी है। संजना इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी। फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इसे डिजिटल पर रिलीज किया जा रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और सभी तरह के दर्शकों (सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स) के लिए उपलब्ध रहेगी। ढ़ाई मिनट के फिल्म के ट्रेलर में सुशांत छाए हुए हैं। ट्रेलर में उनके कई बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जिसके जरिए वे फिल्म में कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हंसाने और उनका दुख कम करने की कोशिश करते हैं।

इस नॉवेल पर बनी फिल्म:

'दिल बेचारा' कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है। पहले यह फिल्म 'कीजी और मैनी' नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co