चार साल के बच्चे को अपशब्द कहने पर स्वरा भास्कर ने दी सफाई

मासूम बच्चे के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत तक दर्ज हो गई थी, अब इस मामले में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चार साल के बच्चे को अपशब्द कहने पर स्वरा भास्कर ने दी सफाई
चार साल के बच्चे को अपशब्द कहने पर स्वरा भास्कर ने दी सफाईSocial Media

हाइलाइट्स :

  • चार साल के बच्चे को अपशब्द कहने पर स्वरा भास्कर ने तोड़ी चुप्पी।

  • भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने पर शिकायत दर्ज।

  • ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #SwaraAunty.

राज एक्सप्रेस। हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसकी वजह से वे काफी सुर्खियों में थीं। उन्होंने अबिश मैथ्यू के शो 'सन ऑफ आसूचनाबिश' में पहुंचकर चार वर्षीय मासूम के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद ना केवल स्वरा सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुईं बल्कि मासूम बच्चे के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत तक दर्ज हो गई। अब इस मामले में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

स्वरा भास्कर का बयान :

इस मामले में स्वरा भास्कर ने सफाई दी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार, स्वरा भास्कर ने मासूम बच्चे पर की गई टिप्पणी पर कहा है कि, "वह एक कॉमेडी शो था, जिसमें मैं मुंबई में अपनी पहली शूटिंग के अनुभव के बारे में बता रही थी। वह बहुत हद तक अतिशयोक्तिपूर्ण और व्यंग्य बात थी, जहां मैंने एक हास्य, वयस्क और आत्म-वंचित भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं मैंने कुछ कसम खाने वाले भी शब्दों का उपयोग किया था। मैंने कुछ एडल्ट हंसी मजाक वाली भाषा का प्रयोग संघर्ष के दिनों के दौरान अपनी मेरी कुंठाओं और भावनाओं को दर्शाने के लिए किया था।"

यह है मामला :

बता दें कि, 31 साल की स्वरा भास्कर को पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर दिखाया गया था, जब वह कॉमेडी टॉक शो 'सन ऑफ अबिश' में दिखाई दी थीं। इस शो में स्वरा भास्कर ने एक चार साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहे थे। जिसके बाद ट्विटर पर हंगामा मच गया। अपने मुंबई के स्ट्रगलिंग डेज को याद करते हुए स्वरा ने बताया था कि, कैसे एक एक चार साल के बच्चे ने उन्हें ‘आंटी’ कह दिया था। इस बारे में बताते हुए स्वरा ने बच्चे को गाली दी थी।

इसी वजह से हो रहा है #SwaraAunty ट्रेंड :

शो के ऑनलाइन होने के बाद ट्विटर पर #SwaraAunty ट्रेंड करने लगा, जिसमें अभिनेत्री को कड़ी फटकार लगाई गई। ट्वीटर पर ट्वीट की भरमार है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co