तमन्ना भाटिया का डिजीटल डेब्यू, तमिल क्राइम थ्रिलर में आएंगी नजर

तमिल, तेलुगु और हिन्दी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं।
तमन्ना भाटिया का डिजीटल डेब्यू
तमन्ना भाटिया का डिजीटल डेब्यूSocial Media

हाइलाइट्स :

  • तमन्ना भाटिया डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं

  • यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी

  • अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

राज एक्सप्रेस। इन दिनों डिजिटल फिल्मों का चलन है, जिस एक्टर को देखो वो डिजिटल डेब्यू कर रहा है। हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है, लेकिन अब साउथ सिनेमा के कलाकार भी धीरे-धीरे इस क्षेत्र में आते जा रहें हैं। हाल ही में साउथ अभिनेत्री समंथा के डिजिटल डेब्यू की खबर सामने आई थी और अब इस क्षेत्र में एक और अभिनेत्री का नाम शामिल हो गया है।

तमन्ना भाटिया का डिजीटल डेब्यू :

तमिल, तेलुगु और हिन्दी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज का नाम है 'द नवंबर स्टोरी'। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी, जो 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म की कहानी :

तमन्ना की पहली वेब सीरीज फिल्म राम सुब्रमणियन द्वारा निर्देशित और आनंद विकटन समूह द्वारा निर्मित की गई है। फिल्म की कहानी एक पिता-पुत्री के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है और तमन्ना इस सीरीज में एक बेटी की भूमिका में दिखाई देंगी, जो जीएम कुमार के साथ अपने आपराधिक पिता की प्रतिष्ठा को बचाने की कोशिश कर रही है।

तमन्ना ने सीरीज को लेकर कहा :

तमन्ना ने एक बयान में कहा, "ओटीटी मंच भी अपने आप में निपुण अभिनेताओं के लिए नया प्ले ग्राउंड है, जो दो घंटे के सिनेमाई समय सीमा के बाहर अधिक चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के साथ मैदानों को तोड़ने की तलाश में है। मनोरंजन उद्योग में ये रोमांचक और प्रयोगात्मक समय है"।

View this post on Instagram

🌷🌷🌷

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

एक्टिंग स्किल को दिखाने का बेहतरीन जरिया :

तमन्ना ने आगे कहा कि, वेबसीरीज उनके एक्टिंग स्किल को दिखाने का सबसे बेहतरीन जरिया है। यह एक समय में 5 फिल्में करने के जैसा है। कोई अपने किरदार को गहराई के साथ सामने ला सकता है। दर्शक भी ऐसा कंटेंट देखना चाहते हैं, जिसमें ग्लोबल अपील हो। अगर आपकी कहानी असली और जोड़े रखने लायक है, तो उसके लिए हर जगह दर्शक मौजूद हैं।

शुरू हो चुकी है शूटिंग :

आपको बता दें कि, तमन्ना ने इस वेबसीरीज की शूटिंग चेन्नई में नवंबर लास्ट वीक से शुरू कर दी है। तमन्ना के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करें, तो वो माही वी राघव की तेलुगु फिल्म 'Anando Brahma' की तमिल रीमेक की शूटिंग में व्यस्त रहने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा वो अगले साल की शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांटिक ड्रामा "बोले चूडियां" में भी नजर आएंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com