कोरोना के जंग में मदद के लिए आगे आए विजय, दान की बड़ी रकम

विजय ने कुल 6 राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने सहित पीएम-केयर्स फंड और साउथ इंडस्ट्री के वर्कर्स की भी मदद के लिए पैसे दिए हैं।
Vijay donates Rs 1.3 crore
Vijay donates Rs 1.3 croreSocial Media

राज एक्सप्रेस। महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है। ये वायरस कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है। कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए पीएम और सीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए कहा था। इसके बाद बॉलीवुड से लेकर साउथ समेत कई स्टार्स इस मुहिम का हिस्सा बने और अपनी काबिलियत के अनुसार दान दिया। अब इस लिस्ट में थलापति विजय भी शामिल हो गए हैं। विजय ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

6 राज्यों के राहत कोष में किया दान:

आपको बता दें कि, विजय ने कुल 6 राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने सहित पीएम-केयर्स फंड और साउथ इंडस्ट्री के वर्कर्स की भी मदद के लिए पैसे दिए हैं। इस बात की जानकारी साउथ फिल्मों के क्रिटिक्स रमेश बाला ने दी है।

इन राज्यों के राहत कोष में दिया दान:

रमेश बाला ने अपने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उनके ट्विटर पोस्ट के अनुसार, विजय ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पांडिचेरी के मुख्यमंत्रियों के राहत कोषों, प्रधानमंत्री राहत कोष और FEFSI को 1.30 करोड़ रुपये दान किए हैं। सुपरस्टार विजय ने पीएम-केयर्स फंड मे 25 लाख, तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख, केरल सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुदुचेरी मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपये का डोनेशन दिया है।

Rajinikanth to provide groceries to 1000 families in Nadigar Sangam
Rajinikanth to provide groceries to 1000 families in Nadigar SangamSocial Media

रजनीकांत ने उठाया 1000 परिवारों का जिम्मा:

वहीं साउथ के मेगास्टार रजनीकांत ने 1000 कलाकारों के खाने-पीने की व्यवस्था खुद करने की घोषणा की है। साउथ इंडस्ट्री से जुड़े नदीगर संगम के करीब 1000 कलाकारों को इन दिनों में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रजनीकांत ने यह बीड़ा उठाया है। साउथ के इस सबसे बड़े सुपरस्टार ने साफ कहा है कि, वह इन लोगों की परवरिश तब तक करते रहेंगे जब तक इनकी जरूरत बनी रहेगी।

साउथ के इन सितारों ने किया दान:

थाला अजीत: विजय से पहले 'वेदालाम' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता थाला अजीत ने 1.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि कोरोना वायरस फंड में दान की है।

नयनतारा: अभिनेत्री नयनतारा ने कर्मचारी संघ को 20 लाख रुपये का दान दिया है।

प्रभास: 'बाहुबली' फिल्म से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए।

पवन कल्याण: अभिनेता पवन कल्याण ने 2 करोड़ दान कर चुके है।

चिरंजीवी: तेलुगू सुपर स्टार चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये दान कर चुके है।

महेश बाबू: युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com