फैजल के बाद भाई आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड, ये है मामला

इन दिनों यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक का मामला लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में फेमस टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
फैजल के बाद भाई आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड
फैजल के बाद भाई आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट सस्पेंडSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। इन दिनों यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि, फेमस टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। आमिर सिद्दीकी के 3.8 मिलियन फॉलोवर्स थे। अब कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, आमिर सिद्दीकी उन्हें धमकी दे रहे हैं।

आमिर सिद्दकी की वजह से शुरू हुआ विवाद:

आमिर सिद्दकी वही टिकटॉक क्रिएटर हैं, जिनकी वजह से TikTok V/s YouTube विवाद पनपा था। हालांकि, फैज़ल का अकाउंट एक विवादित वीडियो पोस्ट करने के बाद सस्पेंड किया गया था, लेकिन आमिर सिद्दकी के अकाउंट सस्पेंड होने की वजह कुछ और ही है।

नूर सिद्दकी ने लगाए आरोप:

आमिर सिद्दकी का अकाउंट सस्पेंड होने की वजह कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दकी को माना जा रहा है। खबरों की मानें, तो नूर सिद्दकी ने आमिर सिद्दकी पर धमकी भरे मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए, उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। यही नहीं, उन्होंने इस बारे में टिकटॉक इंडिया से भी शिकायत की थी, जिसके बाद ही टिकटॉक ने अनका अकाउंट सस्पेंड किया है।

बता दें कि, नूर सिद्दीकी के वकील कासिफ खान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके क्लाइंट द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के किए जाने के बाद उनका टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि, नूर सिद्दीकी ने व्यक्तिग रूप से भी इसके बारे में टिकटॉक से शिकायत की थी कि, उनके व्यवहार की वजह से टिकटॉक को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि टिकटॉक की रेटिंग भी 4.8 से 1.2 तक गिर गई है।

ये है मामला:

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले आमिर सिद्दीकी ने यूट्यूबर्स के खिलाफ एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो के रिएक्शन में मशहूर यूट्यूबर कैरि मिनाटी का वीडियो आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टिकटॉकर्स और टिकटॉक का मजाक बनाना शुरू कर दिया।

फैजल सिद्दीकी का अकाउंट हो चुका है बैन:

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही फैजल सिद्दीकी के टिकटॉक अकाउंट को बैन कर दिया गया था। फैजल पर आरोप था कि वह एसिड अटैक को इस वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर सेलिब्रिटीज ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com