'अजूनी' और 'ना उम्र की सीमा हो' ने पूरे किए अपने एक साल
'अजूनी' और 'ना उम्र की सीमा हो' ने पूरे किए अपने एक सालRaj Express

'अजूनी' और 'ना उम्र की सीमा हो' ने पूरे किए अपने एक साल

इन दोनों शोज ने न सिर्फ अपने 300 एपिसोड पूरे किए हैं बल्कि इन्होंने मिलकर एक साल भी पूरे किए हैं जो इन दोनों शोज के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

हाइलाइट्स :

  • शोज 'ना उम्र की सीमा हो' और 'अजूनी' के सेट पर इन दिनों सेलिब्रेशन हो रहा है।

  • इन दोनों शोज ने अपने 300 एपिसोड पूरे किए हैं।

  • अजूनी शो में शोएब इब्राहिम, राजवीर और आयुषी खुराना मुख्य किरदार में हैं।

  • ना उम्र की सीमा हो शो में इकबाल खान और रचना मिस्त्री मुख्य भूमिका में हैं।

राज एक्सप्रेस। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले शोज 'ना उम्र की सीमा हो' और 'अजूनी' के सेट पर इन दिनों सेलिब्रेशन हो रहा है। इन दोनों शोज ने न सिर्फ अपने 300 एपिसोड पूरे किए हैं बल्कि इन्होंने मिलकर एक साल भी पूरे किए हैं जो इन दोनों शोज के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

अजूनी शो में शोएब इब्राहिम, राजवीर और आयुषी खुराना, अजूनी के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जिनके अभिनय को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। शो में अजूनी और राजवीर के प्यार और नफरत से शुरू हुए रिश्ते से लेकर अब कैसे यह दोनों एकसाथ बग्गा परिवार पर आने वाली मुसीबतों का सामना एकसाथ कर रहे हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही इनकी जोड़ी को भी बहुत तारीफ मिल रही है।

वहीं 'ना उम्र की सीमा हो' शो में हैंडसम इकबाल खान और खूबसूरत रचना मिस्त्री मुख्य भूमिका में हैं। उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा है। शो की शुरुआत के बाद से, इस शो ने टीआरपी चार्ट में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

अजूनी शो की मुख्य कलाकार आयुषी खुराना अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहती हैं," 'अजूनी' शो की पूरी टीम ने मिलकर इस उपलब्धि को हासिल किया है और हमने अपना एक साल पूरा कर लिया है। यह सब दर्शकों से मिलने वाले प्यार के कारण हुआ है, जिसके चलते हम यहां तक पहुंच पाए हैं। मैं अपनी ओर से अपने फैन्स और दर्शकों को एक बड़ा धन्यवाद कहना चाहूंगी कि आप सभी ने 'अजूनी' को इतना प्यार दिया है और मैं हर दिन इस प्यार को बढ़ता हुआ देख सकती हूं। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे और वे हमने इसी प्रकार सराहेंगे।"

'ना उम्र की सीमा हो' शो की मुख्य अभिनेत्री रचना मिस्त्री उर्फ विधि कहती हैं,'' मैं बहुत खुश हूं कि हमने शो 'ना उम्र की सीमा ही' के 300 एपिसोड के साथ पूरे एक साल पूरे कर लिए हैं और देखते ही देखते हमने इतना लंबा समय हंसते खेलते एकसाथ बिता लिया। मुझे उम्मीद है कि आगे भी हम कई और उपलब्धियों के पूरे होने का जश्न साथ मनाएंगे। मुझे यहां बहुत कुछ सीखने को मिला खासकर इक़बाल सर की उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, उनके चलते मैं बहुत सहजता और बेहतर तरीके से अपने किरदार को निभा सकी। उन्होंने मुझे बहुत कम्फर्टेबल महसूस करवाया। मुझे विश्वास है कि दर्शक हमारे शो पर और हम पर आगे भी अपना प्यार बरसाते रहेंगे"।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com