आर्यनंदा बाबू ने जीता 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' का खिताब

सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' के विनर की घोषणा कर दी गई है। 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' का खिताब आर्यनंदा बाबू ने अपने नाम किया।
आर्यनंदा बाबू ने जीता 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' का खिताब
आर्यनंदा बाबू ने जीता 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' का खिताबSocial Media

ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' के विनर की घोषणा कर दी गई है। 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020' का खिताब आर्यनंदा बाबू ने अपने नाम किया। केरल की रहने वाली आर्यनंदा ने पूरे सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। खास बात यह है कि,7वीं कक्षा में पढ़ने वाली आर्यनंदा को हिंदी बोलनी नहीं आती है। शो में उन्हें हिंदी गानों को मलयालम में लिखकर दिया जाता था।

प्राइज मनी में मिली इतनी राशि:

बता दें कि, आर्यनंदा के माता-पिता कोच्चि में बच्चों को दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत सिखाते हैं। आर्यनंदा इससे पहले भी साल 2018 में 'सारे गा मा पा लिटल चैंप्स' तमिल की रनर अप रह चुकी हैं। शो के जज हिमेश रेशमिया, अलका याज्ञनिक और जावेद अली ने रविवार को फाइनल एपिसोड में उन्हें विजेता ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये की इनामी राशि का चेक सौंपा।

ये स्टार्स आए नजर:

आपको बता दें कि, इस शो की पहली रनरअप रनिता बनर्जी बनी हैं। रनिता को ट्रॉफी के साथ 3 लाख रुपये दिए गए। वहीं, सेकंड रनरअप रहे गुरकीरत सिंह को 2 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गया। 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' 2020 के फिनाले के एपिसोड में चीफ गेस्ट के रूप में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, गोविंदा और सुनीता आहूजा मौजूद रहे। वहीं फिनाले में शो के जज अलका याग्निक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरो' के बांसुरी वाले सीन को री-क्रिएट किया।

ट्रॉफी जीतने के बाद आर्यनंदा ने कही यह बात:

शो का खिताब जीतने के बाद आर्यनंदा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मेरा सपना सच हो गया है, 'सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स' का यह सफर मेरे लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा। मैं सभी मेंटर्स और जजों की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और एक सिंगर के रूप में अपनी काबिलियत पहचानने में मेरी मदद की। जहां मेरा यह यादगार सफर अब खत्म हो रहा है, वहीं मैं उन दोस्तों की अनमोल यादें अपने साथ लेकर जाऊंगी, जो मैंने इस दौरान बनाए हैं और उस ज्ञान को, जो मैंने सीखा है और सबसे जरूरी वो रिश्ते, जो जिंदगी भर के लिए जजों और ज्यूरी सदस्यों के साथ बन गए हैं। मुझे बेहद खुशी है कि, मुझे अपना टैलेंट दिखाने का यह अवसर मिला और मैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स और जी टीवी की आभारी हूं कि, उन्होंने मुझे यह अवसर दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com