बिग बॉस 14 का प्रोमो जारी, दिखा सलमान खान का दमदार अंदाज

Bigg Boss 14: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का जल्द आगाज होने वाला है। कलर्स चैनल ने बिग बॉस सीजन 14 प्रोमो जारी कर कर दिया है।
Bigg Boss 14 Promo
Bigg Boss 14 PromoSocial Media

Bigg Boss 14: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का जल्द आगाज होने वाला है। कलर्स चैनल ने बिग बॉस सीजन 14 के लिए तैयारियां कर ली है। हाल ही में कलर्स चैनल ने 'बिग बॉस 14' का पहला टीजर जारी कर दिया है, टीज़र देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि, इस सीजन को भी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ही होस्ट करते हुए दिखाई देंगे।

सामने आया टीज़र:

कलर्स का चर्चित शो बिग बॉस सीजन 14 के पहले टीजर में सलमान खान नजर आ रहे हैं। कभी वो खेत में फावड़ा चला रहे हैं, तो कभी धान रोप रहे हैं और कभी ट्रैक्टर से खेत भी जोत रहे हैं। 'बिग बॉस' का ये टीजर सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर शूट किया गया है। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा।

'बिग बॉस 14' का यह प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, "अब पलटेगा सीन, क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब, बिग बॉस 14' जल्द लौट रहा है।"

बिग बॉस का ये सीजन 'बिग बॉस 2020' के नाम से जाना जाएगा, इससे पहले के सभी सीजन में उस सीजन की गिनती को शो के नाम से आगे जोड़ दिया जाता था। बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि, एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने 'बिग बॉस 14' के लिए हां कह दी है और वह शो की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि, बिग बॉस के सेट पर कोरोना के चलते पूरे एहतियात बरते जाएंगे। ऐसे कंटेस्टेंट को शो में नहीं लिया जाएगा जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री होगी। शो में जाने से पहले कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट होगा उसके बाद ही एंट्री मिलेगी। शो को लेकर निया शर्मा, विवियन डिसेना, सुगंधा मिश्रा, अविनाश मुखर्जी, शिरीन मिर्जा जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं।

इस दिन से शुरू होगा शो:

सूत्रों के मुताबिक 'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को कलर्स टीवी पर होगा। शो की शूट‍िंग इसके ऑन-एयर होने से दो दिन पहले यानी 25 और 26 सितंबर को होगी। 26 सितंबर को ही कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com