बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज, खुलेंगे आश्रम के कई राज

'आश्रम चैप्टर 2 द डार्क साइड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'आश्रम चैप्टर 2' के ट्रेलर में काशीपुर वाले बाबा निराला के आश्रम का डार्क साइड दिखाया गया है।
बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज
बॉबी देओल की 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीजSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया था। अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट आने वाला है। प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनीं 'आश्रम चैप्टर 2 द डार्क साइड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'आश्रम चैप्टर 2' के ट्रेलर में बॉबी देओल यानी काशीपुर वाले बाबा निराला के आश्रम का डार्क साइड दिखाया गया है। पहला पार्ट जहां खत्म हुआ था, वहीं से कहानी को आगे बढ़ाई गई है।

क्या दिखाया है ट्रेलर में:

बता दें कि, पिछले सीज़न की कहानी का अंत ऐसे मोड़ पर हुआ था, जहां से बाबा की पोल खुलनी शुरू हो जाती है। ट्रेलर में इसके आगे की कहानी दिखाई गई है। बाबा अपने ही जाल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्यार और लस्ट के चक्कर में वह 'आश्रम' में बदलाव करने लगाता है। ऐसे में पुराने और सहयोगियों से भी आपसी झगड़े होने लगते हैं। वहीं, लड्डू में ड्रग्स के इस्तेमाल की वज़ह से बात बाहर भी फैल रही है। पुलिस के अलावा कुछ और भी लोग सामने आ रहे हैं।

बॉबी देओल ने सीरीज को लेकर कही यह बात:

कुछ दिनों पहले बॉबी देओल ने कहा था, "मैं इस श्रृंखला के पहले अध्याय को इतनी बड़ी सफल बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करूंगा, इतना ही नहीं अगले अध्याय में, काशीपुर वाले बाबा निराला का वो रूप और एक ऐसी तीव्र शक्ति दिखाई गई हैं जहां वो अपने फायदे के लिए हर नियम को बदल देते हैं और अपने खिलाफ जानेवाले हर नियम को झुका भी देते हैं। यूं कहें कि, एक ऐसा पक्ष दिखाया गया हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।"

इस दिन रिलीज होगी सीरीज:

बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ को 11 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसका निर्देशन अपहरण, आरक्षण और गंगाजल जैसी फिल्म बनाने वाले प्रकाश झा ने किया है। बॉबी देओल बाबा की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चंदन राय सान्याल, आदिति पोहंकर, तुषार पांडेय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोचर और अनील रस्तोगी जैसे एक्टर अहम भूमिका में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com