सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर जारी, 15 जनवरी को होगी रिलीज

सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज़ 'तांडव' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की कहानी राजनीति पर आधारित है।
सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर जारी, 15 जनवरी को होगी रिलीज
सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर जारी, 15 जनवरी को होगी रिलीजSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज़ 'तांडव' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन इस सीरीज का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, अब इस सीरीज का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की कहानी भारतीय राजनीति पर आधारित है। इस वेब सीरीज़ में राजनीति, दलित और यूपी पुलिस के सम्बंधों की कहानी है, जिसमें सैफ दमदार रोल में नजर आ रहे हैं।

हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा प्रड्यूस की गई वेब सीरीज़ 'तांडव' का पहला टीजर सामने आ गया है, जिसमें केवल एक डायलॉग ने दमदार छाप छोड़ी है। वीडियो में राजनीतिक माहौल नजर आ रहा है, जहां भीड़ का हुजूम अपने नेता के सामने खड़ी है। सैफ अली खान राजनेता के रोल में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज का प्रीमियर 15 जनवरी को होगा।

कैसा है टीज़र:

रिलीज हुए एक मिनट के टीजर की शुरुआत भारी भीड़ और पॉलिटिकल झंडे के साथ हुई। सैफ सीरीज में पॉलिटिशयन के रोल में हैं। टीजर में सैफ की इम्प्रेसिव एंट्री देखने को मिलती है। वहीं बैकग्राउंड में वॉइस ओवर है, "हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति। इस देश में जो प्रधानमंत्री है वो ही राजा है।"

भारी भरकम स्टारकास्ट से सजी तांडव में सैफ अली खान लीड रोल में है। उनके अलावा इसमें डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा जिशान अयूब खान, कृतिका कामरा, कुमूद मिश्रा, गौहर खान, अनूप सोनी, Sarah-Jane Dias, कृतिका अवस्थी, डीनो मोरिया और परेश पहुजा हैं। टीजर में लगभग सभी स्टार की झलकियां दिखाई गई हैं।

अली अब्बास जफर ने वेब सीरीज को लेकर कही यह बात:

वेब सीरीज 'तांडव' के बारे में बात करते हुए अली अब्बास जफर ने कहा, "तांडव के द्वारा हम दर्शकों को सत्ता की भूखी दुनिया में ले जा रहे हैं। इस शो को देखने के साथ आप यह अनुभव करेंगे कि, कुछ भी सही या गलत नहीं होता या काला या सफेद नहीं होता, सत्ता की दुनिया ग्रे की दुनिया के बारे में है। मेरा मानना है कि, यह विषय विश्वसनीय प्रर्दशनों द्वारा समर्थित होगा। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि, इस शो के कई उम्दा दर्जे के कलाकार हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं कि, एक रचयिता-निर्देशक के रूप में डिजिटल डोमेन पर मेरा डेब्यू अमेजन प्राईम वीडियो पर होने जा रहा है, जो तांडव के मनोरंजक एवं दिलचस्प कहानी को दुनिया भर के लाखों लोगों तक पहुंचाएगा।"

वहीं अगर सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो सैफ अली खान इस साल तीन फिल्मों में नज़र आए 'तानाजी द अनसंग वॉरियर', 'जवानी जानेमन' और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'। 'दिल बेचारा' में उनका गेस्ट अपीयरेंस था। वहीं अब सैफ अली खान 'गो गोवा गॉन 2', 'भूत पुलिस', 'बंटी और बबली 2' और 'आदिपुरष' में नज़र आने वाले हैं। इन सबके अलावा सैफ फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं, क्योंकि एक्टर फिर से पापा बनने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co