KBC 13 में 'रामायण' से जुड़े इस सवाल पर कंटेस्टेंट स्वाति ने किया गेम क्विट

पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) की शुरुआत हो चुकी है। शो में पेशे से एक टीचर स्वाति ने 12वें सवाल पर आकर गेम छोड़ दिया।
KBC 13 में 'रामायण' से जुड़े इस सवाल पर कंटेस्टेंट स्वाति ने किया गेम क्विट
KBC 13 में 'रामायण' से जुड़े इस सवाल पर कंटेस्टेंट स्वाति ने किया गेम क्विटSocial Media

टेलीविजन का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) की शुरुआत हो चुकी है। शो को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने ग्रैंड अंदाज से होस्ट कर रहे हैं। शो को लेकर दर्शकों और कंटेस्टेंट के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का प्रीमियर 23 अगस्त को किया गया। 24 अगस्त के एपिसोड में हॉट सीट पर डॉ नेहा बैठीं और वह सिर्फ 12 लाख 50 हजार रुपये ही जीत पाईं।

ये कंटेस्टेंट आईं नजर:

बीते दिन बुधवार को रोलओवर कंटेस्टेंट स्वाती हॉटसीट पर नजर आईं। 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर स्वाती आसानी से तीन लाख 20 हजार रुपये जीत चुकी थीं 11वें प्रश्न पर उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन इस्तेमाल की और छह लाख 40 हजार रुपये जीते, लेकिन 12वें प्रश्न पर आकर वह अटक गईं। उन्हें 12वें सवाल का सही उत्तर नहीं पता था और उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची थी। ऐसे में उन्होंने शो को क्विट करने में भी समझदारी समझी।

पूछा था ये सवाल:

महानायक अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा- "बाल्मीकि रामायण के अनुसार कपिल ऋषि ने अपने आंखों की अग्नि से किस राजा के साठ हजार पुत्रों को जलाकर भस्म कर दिया था?"

  • A. सगर

  • B. त्रिशंकु

  • C. विश्वामित्र

  • D. भागीरथ

इस सवाल का सही जवाब 'सगर' है।

पेशे से एक स्कूल टीचर हैं स्वाति:

वहीं अगर कंटेस्टेंट स्वाति के बारे में बात करें, तो स्वाति पेशे से एक स्कूल टीचर हैं। वहीं स्वाति एक जिंदादिल और लाइफ को हमेशा ही हंसते हुए जीना पसंद करती हैं। स्वाति ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वो अपनी लाइफ को लेकर पॉजिटिव सोच रखती हैं। स्वाति को खाने में समोसे बहुत पसंद हैं और वह फूडी भी हैं। शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई का फेमस समोसा खिलाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उनके अकाउंट में पहली बार लाखों की राशि आएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com