दंगल टीवी के शो "नथ ज़ेवर या जंजीर" के 100 एपिसोड्स पूरे
दंगल टीवी के शो "नथ ज़ेवर या जंजीर" के 100 एपिसोड्स पूरेPankaj Pandey

दंगल टीवी के शो "नथ ज़ेवर या जंजीर" के 100 एपिसोड्स पूरे

लोगों को यह सीरियल काफी पसन्द आ रहा है। देखते देखते ही इसके हंड्रेड एपिसोड कम्प्लीट हो गए। दंगल टीवी पर इसकी टीआरपी बहुत ही कमाल की आ रही है।

राज एक्सप्रेस। दंगल टीवी के शो "नथ ज़ेवर या जंजीर" ने सेंचुरी बना ली है। जी हां, इस यूनिक स्टोरी वाले शो नथ के 100 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर धारावाहिक के सेट पर शानदार केक काटकर पूरी स्टार कास्ट और टीम ने सफलता का जश्न मनाया।

लोगों को यह सीरियल काफी पसन्द आ रहा है। देखते-देखते ही इसके हंड्रेड एपिसोड कम्प्लीट हो गए। दंगल टीवी पर इसकी टीआरपी बहुत ही कमाल की आ रही है। हर एपिसोड में नया ट्विस्ट, नया टर्न आता है और इन रोचक मोड़ की वजह से यह सीरियल खूब धमाल मचा रहा है।

चाहत पाण्डेय द्वारा निभाया जा रहा महुआ का किरदार दर्शकों के दिलों पे छा गया है। महुआ की मासूमियत, उसकी परफॉर्मेंस, उसकी अदायगी ऑडिएंस को खूब भा रही है। चाहत पाण्डेय इस सौ एपिसोड के सफर से बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि नथ मेरे लिए बहुत ही स्पेशल शो है। इसमे उत्तर भारत की बोली संवाद में इस्तेमाल की गई है, मेरे पापा यूपी के हैं, इसलिए मुझे यह लैंगुएज और टोन पकड़ने में ज्यादा दिक्कत नही हुई और अब तो हमने इतना यह भाषा बोली है कि हम ऑफ द कैमरा भी वही बोलने लगे हैं। दर्शकों का बेशुमार प्यार पा कर बेहद खुश हूं। मैं दंगल टीवी और पूरी टीम को बधाई और थैंक्यू कहना चाहूंगी कि मुझे महुआ का रोल प्ले करने का अवसर मिला।

वहीं बूंदी के रोल में वैभवी कपूर ने भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उसका क्यूट अंदाज और बदलता तेवर दर्शको के लिए काफी अच्छा है। वैभवी ने बताया कि नथ की पूरी टीम बेहद सपोर्टिव है और हम मिलजुल कर काम करते हैं। उत्तर भारत की भाषा और सही उच्चारण के लिए हम सब के लिए वर्कशॉप रखा गया था जो हमारे लिए काफी हेल्पफुल रहा।

भोजपुरी फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में काम करने के बाद मेन स्ट्रीम के शो नथ में अंजना सिंह ने पद्मा का रोल बड़ी सहजता से अदा किया है। उनका कहना है कि मुझे खुशी है कि हमारा शो नथ जेवर या जंजीर 100 एपिसोड पूरे कर चुका है। हमें पता ही नही चला कि कितनी जल्दी इसके इतने सारे एपिसोड हो गए। पूरी टीम बधाई की हकदार है। टीवी स्टार अर्जित तनेजा इस शो में अलग किस्म का किरदार शम्भू प्ले कर रहे हैं और उन्हें भी सराहा जा रहा है।

शो में अधिराज का निगेटिव रोल कर रहे करण खन्ना भी सौ एपिसोड कम्प्लीट होने पर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मेरी एंट्री तो शो में बाद में हुई है मगर मुझे इसकी स्टोरी और मेरा किरदार काफी अलग लगा और यही वजह है कि दर्शक अधिराज को भी चाहने लगे हैं। ग्रे शेड्स जरूर हैं मेरे किरदार में मगर वह जस्टिफाई भी करता है।

अवतार का रोल कर रहे रवि गोसाईं ने कहा कि नथ उतराई की कुप्रथा पर कटाक्ष करता यह सीरियल दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है। यही वजह है कि हम सौ एपिसोड का जश्न मना रहे हैं। दंगल टीवी का यह शो नथ दर्शकों को बांधकर रखता है और आगे के एपिसोड को लेकर ऑडिएंस में उत्सुकता बनी रहती है।

शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में अर्जित तनेजा, चाहत पाण्डे, करण खन्ना, अनुराग शर्मा , वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह ,रिया भट्टाचार्जी ,ममता सोलंकी जैसे कलाकार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co