वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मचा बवाल, सरकार ने मांगा अमेजन से जवाब

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। 'तांडव' वेब सीरीज के रिलीज के बाद ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है।
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मचा बवाल, सरकार ने मांगा अमेजन से जवाब
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मचा बवाल, सरकार ने मांगा अमेजन से जवाबSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। 'तांडव' वेब सीरीज के रिलीज के बाद ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। कई संगठन और बीजेपी नेता इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर अमेजन से सफाई मांगी है। मंत्रालय ने 'तांडव' के कंटेंट को लेकर अमेजन से सोमवार को यानी की आज जवाब देने को कहा है। ये वेब सीरीज रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है।

क्या है मामला:

दरअसल, पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है। इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि, आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। दावे किए जा रहे हैं कि, जीशान आयूब ने इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। इस वजह से #BoycottTandav ट्रेंड हो रहा है।

लखनऊ में केस दर्ज:

वहीं दूसरी तरफ हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव के विरोध में काफी आक्रोश भरे लेख आ रहे हैं। इस वेब सीरीज की फुटेज भी लोग पोस्ट कर आपत्ति जता रहे हैं।

सांसद मनोज कोटक ने जताई आपत्ति:

बता दें कि, बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने वेब सीरीज को लेकर कहा है कि, इस सीरीज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। इस सीरीज के मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने इस मसले पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को पत्र भी लिखा था, जिसमें सीरीज पर एक्शन लेने की बात कही गई।

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक राम कदम ने अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा कि, वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है। उन्होंने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com