KBC 12: इस बार शो में नहीं होगी 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन, सामने आया प्रोमो

'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है। शो में इस बार 20 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब केबीसी की शूटिंग के दौरान ऑडियंस नहीं होगी।
KBC 12: इस बार शो में नहीं होगी 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन
KBC 12: इस बार शो में नहीं होगी 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइनSocial Media

सोनी टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन की वजह से इस साल 'केबीसी' देर से शुरू हो रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी फैन्स की एक्साइटमेंट में कोई कमी नहीं आई है। फैंस इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं। केबीसी 12 की क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजाता संघमित्रा ने बताया कि, कोरोना के चलते बनी मुश्किल परिस्थितियों में किसी तरह शो की शूटिंग की गई है। हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार केबीसी में कुछ नियमों को बदल दिया है।

सोनी टीवी ने शेयर किया वीडियो:

सोनी टीवी के अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सुजाता कहती हैं, "हमें हर बार लगता है कि हम एक बार और केबीसी करने वाले हैं तो इस बार अलग क्या होगा। इस बार परिस्थितियों ने इस शो को बिल्कुल ही अलग कर डाला है। घर पर बैठै-बैठे वर्क फ्रॉम होम कर के हमने पूरा शो बनाया है। यह अविश्वसनीय सा लग रहा है। सारा प्रोसेस बदल गया। दुनिया हमारे लिए बदल गई है। हम ऑडिशन के लिए घर-घर जाते थे इस बार हमने डिजिटली ऑडिशन लिया है।"

बता दें कि, 20 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब केबीसी की शूटिंग के दौरान ऑडियंस नहीं होगी। कोविड-19 के कारण सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसका फैसला लिया गया है। 'कौन बनेगा करोड़पति' में ऑडियंस का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है, क्योंकि शो में एक लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' में उनकी काफी जरूरत होती है। इस बार शो में ऑडियंस नहीं है, तो ऐसे में लाइफलाइन ऑडियंस पोल बदल गई है।

कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर, शो में ऑडियंस नहीं होगी जिसकी वजह से मेकर्स 'ऑडियंस पोल' की बजाए किसी नई लाइफ लाइन का परिचय करवाएंगे। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की राशि जीत सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com