KBC 12: नाजिया नसीम ने 7 करोड़ रुपये के सवाल पर क्विट किया शो

नाजिया नसीम 'KBC 12' की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं। बुधवार के एपिसोड में वह एक करोड़ रुपये जीत गईं। हालांकि उन्होंने 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया।
KBC 12: नाजिया नसीम ने 7 करोड़ रुपये के सवाल पर क्विट किया शो
KBC 12: नाजिया नसीम ने 7 करोड़ रुपये के सवाल पर क्विट किया शोSocial Media

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 'केबीसी 12' में बुधवार को सीजन का सबसे दिलचस्प एपिसोड देखने को मिला। इस एपिसोड में हॉट सीट पर मंगलवार की रोल ओवर कंटेस्टेंट नाजिया नसीम बैठी थीं और उन्हें 7 करोड़ के सवाल का जवाब देना था। सोनी टीवी ने इस शो का एक प्रोमो शेयर किया था जिसमें बताया गया था नाजिया नसीम करोड़पति बन चुकी हैं। जिसके बाद सभी इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बतौर ग्रुप मैनेजर काम करने वाली नाजिया ने बहुत खूबसूरत अंदाज में खेल को आगे बढ़ाया और काफी तेजी से वह पहला और दूसरा पड़ाव पार कर गईं। नाजिया ने बहुत सूझबूझ के साथ खेल को आगे बढ़ाया और 15वें सवाल तक पहुंच गईं। अमिताभ ने 1 करोड़ रुपये के लिए नाजिया से जो सवाल पूछा वो था।

सवाल- इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार जीता है?

a. दीपिका चिखलिया

b. रूपा गांगुली

c. नीना गुप्ता

d. किरण खेर

बता दें कि, नाजिया नसीम पहले काफी देर तक ऑप्शन A और ऑप्शन B के बीच कनफ्यूज रहीं। अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में नाजिया ने कहा कि, वह श्योर नहीं थीं कि, रूपा गांगुली सही जवाब है या नहीं, लेकिन बावजूद इसके रूल ऑफ एलिमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए नाजिया ने ऑप्शन बी का चुनाव किया। हालांकि नाजिया का ये गेस सही साबित हुआ और वह एक करोड़ रुपये जीत गईं। सही जवाब देने के बाद नाजिया रोने लग गईं, जिसके बाद अमिताभ ने अपने अनूठे अंदाज में जाकर उन्हें टिश्यू पेपर ऑफर किए।

इस कनफ्यूजन को दूर करने के लिए नाजिया ने लाइफ लाइन का प्रयोग किया। उन्होंने रूल ऑफ एलिमिनेशन का प्रयोग करते हुए सही जवाब चुना, जो दूसरा ऑपशन "रूपा गांगुली" था। नाजिया का ये गेस सही साबित हुआ और वह एक करोड़ रुपये जीत गईं।

इसके बाद अमिताभ बच्चन उनके सामने 16वां सवाल रखा जो 7 करोड़ रुपये का था। नाजिया जवाब को लेकर श्योर नहीं थी। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी तो ऐसे में उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया।

यह था 7 करोड़ का सवाल:

सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?

A. कैथे सिनेमा हॉल

B. फोर्ट कैनिंग पार्क

C. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर

D. नेशनल गैलरी सिंगापुर

जवाब- कैथे सिनेमा हॉल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com