'डांस दीवाने 3' पर कोरोना का कहर, 18 क्रू मेंबर निकले पॉज़िटिव

हाल ही में मशहूर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' सीजन 3 के 18 क्रू मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है। शो से जुड़े सभी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
'डांस दीवाने 3' के 18 क्रू मेंबर्स को हुआ कोरोना
'डांस दीवाने 3' के 18 क्रू मेंबर्स को हुआ कोरोना Social Media

इन दिनों जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन दिए जाने का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना केसेस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोविड के खतरे से पूरा एहतियात बरतते हुए कलाकार अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग शूट कर रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद आए दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी के कोविड पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में टीवी एक मशहूर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' सीजन 3 पर कोरोना का कहर देखने को मिला है।

'डांस दीवाने 3' 18 क्रू मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव:

कलर्स का पॉपुलर रियलिटी डांस शो 'डांस शो डांस दीवाने' सीजन 3 के 18 क्रू मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है। इस शो में सेलेब्रिटी माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया, धर्मेश येलांदे बतौर जज नजर आते हैं और राघव जुयल शो को होस्ट करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी वजह से शो से जुड़े सभी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

FWICE के अशोक दुबे ने जारी किया बयान:

फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज़ (FWICE) के महासचिव अशोक दुबे के बयान के मुताबिक, इस हफ़्ते शूट शुरू होने से पहले क्रू के 18 सदस्य कोविड-19 पॉज़िटिव निकले थे। माधुरी दीक्षित और दूसरे जज बिलकुल ठीक हैं। जिन क्रू सदस्यों का टेस्ट पॉज़िटिव आया है, उनमें सेट पर काम करने वाले, लाइट्समैन, कैमरा संभालने वाले, सहायक निर्देशक, सहायक कला निर्देशक और कुछ कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि, शो का अगला शूट 5 अप्रैल को है, जो तय शेड्यूल के अनुसार होगा। जो कोरोना-निगेटिव निकलेंगे उन्हे इजाजत दी जाएगी, लेकिन इसके बाद भी कई और सावधानियां भी बरती जाएंगी।

कलर्स ने भी की खबर की पुष्टि:

वहीं दूसरी तरफ कलर्स ने भी 'डांस दीवाने' के सदस्यों को कोरोना होने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि, जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें पूरी मेडिकल सहायता दी जा रही है। इतना ही नहीं सेट और आस पास के पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है। सरकार द्वारा दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। हालांकि शो नहीं रुकेगा और यह अपने तय समय के अनुसार चलाया जाएगा।

कई बड़े सेलेब्स हुए कोरोना से संक्रमित:

बता दें कि, बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड समेत टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, कई सेलेब्स कोरोना से उबरने में कामयाब रहे हैं और ठीक होकर काम पर वापस लौट आए हैं। सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर और आमिर खान समेत कई बड़े सेलेब्स कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co