'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर कोरोना का कहर, 4 लोग हुए पॉजिटिव

हाल ही में खबर आई है कि, पॉपुलर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर जो 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें कुछ कलाकार हैं तो कुछ सेट के लोग।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर कोरोना का कहर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर कोरोना का कहरSocial Media

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में हंगामा मचा दिया है। तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। आए दिन सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं। सोनी सब के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शो पर एक बार फिर कोरोना का साया मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शो से जुड़े चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। शो के सेट पर 110 लोगों का RT-PCR टेस्ट हुआ था, उनमें से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

टेस्ट कराने पर 4 लोग पाए गए संक्रमित:

बता दें कि, हाल ही में सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन्स के अनुसार, शो से जुड़े सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराना था। जब कोविड का टेस्ट किया गया तो उसमें 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें कुछ कलाकार हैं, तो कुछ सेट के लोग लेकिन मुख्य कलाकारों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है, जो शो के लिए बड़ी राहत की बात है।

पाए गए कोविड के लक्षण:

जानकारी के अनुसार, टेस्ट से पहले इन सभी लोगों में कोविड के लक्षण थे, लेकिन जब टेस्ट हुआ तो चार लोगों में कोविड की पुष्टि भी हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो पॉजीटिव पाए गए हैं उनमें कुछ कलाकार हैं तो कुछ सेट के लोग, लेकिन मुख्य कलाकारों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है और ये शो के लिए बड़ी राहत की बात है।

15 दिनों के लिए शूटिंग:

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिनों के लिए फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पर भी ब्रेक लगा दिया है। जिसके बाद सेफ्टी और नियमों के चलते शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग भी बंद कर दी गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो अगले 15 दिनों के लिए कई शोज़ निर्माता महाराष्ट्र से बाहर चले गए ताकि शूटिंग न रुके और किसी दूसरी जगह पर शूटिंग की जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com