नहीं रहा साउथ का यह सुपरस्टार, साउथ सिनेमा में शोक की लहर

टॉलीवुड: मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। अचानक उनकी तबियत ख़राब हुई, जिसकी वजह से उनका देहांत हो गया। लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या से परेशान थे।
Venu Madhav Passed Away
Venu Madhav Passed AwaySocial Media

हाइलाइट्स:

  • वेणु माधव का 39 की उम्र में निधन

  • लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या से थे परेशान

  • 150 से अधिक फिल्मों में किया काम

  • साउथ के बड़े कलाकारों के साथ काम

  • एक्टिंग के दम पर बनाई पहचान

  • साउथ सिनेमा में शोक की लहर

राज एक्सप्रेस। साउथ के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। अचानक उनकी तबियत ख़राब हुई, जिसकी वजह से उनका देहांत हो गया। वेणु माधव साउथ के उन बेहतरीन कलाकारों में से एक थे, जो अपने कॉमेडी के बदौलत फिल्मों में जान डाल देते थे। निधन की खबर सुनते की साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गयी है। कई एक्टर उनके निधन से हैरान है। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं। वेणु माधव साउथ का एक ऐसा सितारा थे, जो कि, अपने अदाकारी और अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। वही उनकी फिल्में भी ऐसे है, जो एक बार देखेगा हँसते-हँसते लोट-पोट हो जायेगा।

दोस्त ने ट्वीट कर दी जानकारी :

वेणु माधव के दोस्त वामसी काका ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "एक्टर वेणु माधव ने आज दोपहर 12:20 पर अंतिम सांस ली। परिवार और डॉक्टर्स दोनों ने इस बात की पुष्टि कर दी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

लम्बे समय से चल रहे थे बीमार :

बता दें कि, वेणु माधव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वेणु को लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा था। पिछले दिनों वेणु को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद सिकंदराबाद के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 22 सितंबर को डॉक्‍टरों ने वेणु माधव की हालत ठीक होने पर डिस्‍चार्ज कर दिया था। फिर 24 सितंबर को अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें दोबारा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबियत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्‍हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा था। डॉक्‍टरों की माने, तो वेणु ने बुधवार दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस ली।

150 से अधिक फिल्मों में किया काम :

वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने फिल्म Sampradayam से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई। बाद में, उन्होंने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया।

आंध्र प्रदेश में हुआ जन्म :

वेणु माधव का जन्म आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के Kodad में हुआ था। फिलहाल वो तेलंगाना के Suryapet जिले में रह रहे थे। वेणु माधव के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वेणु माधव को अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। 2006 में उन्हें फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए बेस्ट कॉमेडियन (मेल) राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ किया काम :

वेणु माधव इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, तो कहीं न कहीं साउथ सिनेमा ने एक सितारा खो दिया है, जिसे हमेशा याद किया जायेगा। वेणु ने साउथ सिनेमा के बेहतरीन दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने ब्रह्मनंद, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू जैसे कलाकार के साथ काम कर चुके हैं। अपने काम के बदोलत ही वेणु माधव ने साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई थी।

टॉलीवुड में शोक की लहर है। वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं–

वरुण तेज ने किया ट्वीट :

तेलुगू अभिनेता वरुण तेज ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- #RIPVenuMadhav गरू। तेलुगु सिनेमा में आपके योगदान के लिए धन्यवाद। आपके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनाएं।

डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी ने किये ट्वीट :

फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी ने लिखा, "वेणु माधव गरु के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। तेलुगू सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। परिवार के प्रति मेरी संवेदना।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co