मशहूर गीतकार योगेश गौर का निधन, लता जी ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार योगेश गौर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।
Yogesh Gaur Death
Yogesh Gaur DeathSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार योगेश गौर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। योगेश गौर द्वारा लिखे गए 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय' गाने हमेशा लोगों की जुबान पर रहेंगे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।

लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि:

बॉलीवुड की स्वरकोकिल लता मंगेशकर ने गीतकार योगेश गौर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मुझे अभी पता चला कि दिल को छू लेने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश गौर जी का आज स्वर्गवास हुआ। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेशजी के लिखे हुए कई गीत मैंने गाए। वे बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।"

निखिल द्विवेदी ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि:

अभिनेता और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "आप अपने किस्म के अकेले थे। हम आपको आपका हक़ नहीं दे सके, लेकिन आपका हरेक मोती हमेशा रहेगा। आप मेरे पसंदीदा थे। आप लीजेंड हैं।"

वरुण ग्रोवर ने किया ट्वीट:

गीतकार वरुण ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ''अलविदा योगेश साब, कई अद्भुत गानों के लेखक जिनमें 'कहीं दूर जब', 'रिमझिम गिरे सावन', 'जिंदगी कैसी है पहेली' और अन्य हैं।''

उत्तर प्रदेश में हुआ जन्म:

वहीं अगर योगेश के बारे में बात करे, तो योगेश का जन्म 19 मार्च 1943 में उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में हुआ था। वह जब बेरोजगार थे, तब उन्होंने काम की तलाश में मुंबई आना ही उचित समझा। यहां उनके चचेरे भाई एक स्क्रीनप्ले निर्देशक हुआ करते थे। उन्हीं के साथ योगेश ने भी काम करना शुरू कर दिया।

लिखे कई गीत:

योगेश गौर ने "एक रात, मिली, छोटी सी बात, आनंद, आजा मेरी जान, मंजिलें और भी हैं, बातों-बातों में, रजनीगंधा, मंजिल, आनंद महल, प्रियतमा, मजाक, दिललगी, अपने पराए, किराएदार, हनीमून, चोर और चांद, बेवफा सनम, जीना यहां, लाखों की बात" जैसी फिल्मों के गीत लिखे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com