रिव्यू - हॉरर और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है फिल्म 'कुकी'

अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर महिला केंद्रित फिल्म 'थप्पड़' के अलावा इस हफ्ते हॉरर फिल्म 'कुकी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
'कुकी' रिव्यू
'कुकी' रिव्यू Social Media

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - कुकी

स्टारकास्ट - विभूति शर्मा, रीना, अंकुर विकल, राजीव गुप्ता

डायरेक्टर - ललित मराठे

प्रोड्यूसर - स्मिता त्रिपाठी

रेटिंग - 3.5 स्टार

राज एक्सप्रेस। अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर महिला केंद्रित फिल्म 'थप्पड़' के अलावा इस हफ्ते हॉरर फिल्म 'कुकी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कैसी है फिल्म चलिये आपको बताते हैं।

स्टोरी :

यह फिल्म दो मनोचिकित्सक डॉक्टर्स- डॉक्टर राजीव कपूर और डॉक्टर अपर्णा की कहानी है, जो कि अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं। जिसकी वजह से उनकी बड़ी बेटी कुकी (विभूति शर्मा) को लगता है कि, उसके पेरेंट्स उससे ज्यादा प्यार नहीं करते बल्कि उसकी छोटी बहन मिनी को करते हैं। एक दिन कुकी गुस्से में आकर अपने पेरेंट्स से झगड़ा करती है और घर से भाग जाती है। घर से भाग जाने के बाद कुकी क्लब जाती है, लेकिन लौटते वक्त तीन लड़के उसका रेप करते हैं और जब कुकी रेप का विरोध करती है, तो वो तीनों लड़के कुकी का मर्डर कर देते हैं। कुकी का मर्डर तो हो जाता है, लेकिन कुकी की आत्मा को मोक्ष नहीं मिलता है और अपने घर वालों को परेशान करना शुरू कर देती है। अब क्या कुकी की आत्मा को कभी मोक्ष मिलेगा और क्या कुकी उन तीन लड़कों से अपने रेप का बदला लेगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट ललित मराठे ने किया है, जो कि इससे पहले कई बेहतरीन हॉरर फिल्में लिख चुके हैं। अगर उनके डायरेक्शन की बात की जाए तो उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो जरूर है, लेकिन ठीक है। फिल्म की एडिटिंग भी ठीक है। फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक ज्यादा इफेक्टिव नहीं है जिसकी वजह से यह फिल्म आपको कुछ हिस्सों में नहीं डराती है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें, तो विभूति शर्मा का काम ठीक है। डॉक्टर अपर्णा के किरदार को निभा रही रीना ने फिल्म में दमदार अभिनय किया है। राजीव गुप्ता और अंकुर विकल का काम औसत दर्जे का है। सई ताम्हणकर का कैमियो फिल्म को सपोर्ट नहीं करता। फिल्म के बाकी कलाकरों ने भी औसत दर्जे का ही काम किया है।

क्यों देखें :

'कुकी' एक हॉरर फिल्म है, लेकिन आप इस फिल्म को पूरी तरह से हॉरर फिल्म नहीं कह सकते हैं, क्योंकि यह फिल्म आपको डराती भी है, तो एक तरफ आपको इमोशनल भी करती है। यह फिल्म शायद आपकी नींद भी उड़ा सकती है। इसलिए अगर आपको इस तरह की हॉरर फिल्में पसंद है तो कुकी फिल्म आपके लिए ही बनी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com