Vicky-Katrina vacation mood on
Vicky-Katrina vacation mood onSocial Media

नए साल का स्वागत करने राजस्थान गए विक्की-कटरीना, शेयर की तस्वीरें

साल 2022 खत्म होने वाला हैं इस समय लगभग सभी का वेकेशन मूड ऑन हैं। विक्की-कटरीना अपने देश में ही धूमधाम से नए साल का स्वागत करने वाले हैं।

राज एक्सप्रेस। साल 2022 खत्म होने वाला हैं इस समय लगभग सभी का वेकेशन मूड ऑन है। विक्की-कटरीना अपने देश में ही धूमधाम से नए साल का स्वागत करने वाले हैं। कई सेलिब्रिटीज देश-विदेश घूमने जा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ जैसलमेर राजस्थान से पुराने साल 2022 का अंत और नए साल 2023 की शुरुआत करने के मूड में लग रहे हैं। कपल ने अपनी फोटोग्राफी स्किल्स बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है।

कटरीना कैफ ने की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी स्किल्स :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी स्किल्स को दिखाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर राजस्थान के जवाई लेपर्ड सफारी से कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वो विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं। अपने व्यस्तता भरे जीवन से वेकेशन के इन पलों में एक दूसरे का क्वालिटी टाइम पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कटरीना कैफ ने तारीफ करते हुए बताया कि, यह उनकी पसंदीदा जगहों में से एक हैं। फोटो शेयर करते हुए लिखा- So Magical ….. I think one of my favourite places ever ☀️

विक्की ने की नेचर के साथ ट्यूनिंग :

बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल हाल ही में प्रकृति के साथ ट्यूनिंग करते नजर आये। अपनी वाइफ कटरीना के साथ सुकून के पल बिताते और नए साल का स्वागत करने को बेकरार विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फोटो करते हुए कैप्शन दिया- Here's to rising up in 2023. ☀️🫶🏽

छुट्टियां मनाने राजस्थान पहुंचे विक्की कौशल और कटरीना कैफ

बता दें, विक्की और कटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं। बीते दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ छुट्टियां मनाने राजस्थान पहुंचे।

विक्की कटरीना ने परिवार संग मनाई थी क्रिसमस :

इससे पहले बॉलीवुड के फेमस कपल विक्की कटरीना ने सबसे हटकर क्रिसमस सेलिब्रेशन किया था। क्रिसमस के मौके पर दोनों अपने पूरे परिवार संग एन्जॉय कर रहे थे, और अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे थे। क्रिसमस सेलिब्रेशन की pics भी शेयर की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co