नेशनल अवॉर्ड: विक्की कौशल, आयुष्मान और अक्षय कुमार हुए सम्मानित

आज दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया है। इस समारोह में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।
नेशनल अवॉर्ड 2019
नेशनल अवॉर्ड 2019Sudha Choubey - RE
Submitted By:
Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। आज दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया है। इस समारोह में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। नेशनल फिल्म अवार्ड्स, हर साल भारतीय सिनेमा के लिए दिए जाने वाले अवार्ड्स में सबसे ऊपर माना जाता है।

दिव्या दत्ता ने किया होस्ट :

66वें नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा। इस बार अवार्ड सेरेमनी को सोनाली कुलकर्णी और दिव्या दत्ता ने होस्ट किया।

'पैडमैन' के लिए अक्षय को नेशलन अवॉर्ड :

अक्षय कुमार को 'पैडमैन' फ़िल्म के लिए 'बेस्ट फ़िल्म ऑन सोशल इश्यू' के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के हाथों यह अवॉर्ड लिया। अक्षय को इससे पहले 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशलन अवॉर्ड मिल चुका है।

'पैडमैन' के लिए अक्षय को नेशलन अवॉर्ड
'पैडमैन' के लिए अक्षय को नेशलन अवॉर्ड Social Media

'उरी' के लिए विक्की कौशल को नेशनल अवॉर्ड :

समारोह में अक्षय कुमार के साथ विक्की कौशल भी मौजूद रहे। विक्की कौशल को उनकी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए सम्मानित किया गया है। विक्की कौशल का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। इस साल आई फिल्म 'उरी' में भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई थी। इसी फिल्म के लिए आदित्य घर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

'अंधाधुन' के लिए आयुष्मान को नेशनल अवॉर्ड :

इस बार बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने जीता। जबकि बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड आयुष्मान खुराना को दिया गया।

सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड :

74 साल की एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को फिल्म 'बधाई' हो में दादी के शानदार किरदार को निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं सुरेखा को स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मान दिया गया। सुरेखा सीकरी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। सुरेखा सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड
सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्डSocial Media

'पद्मावत' के गाने को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड :

इस अवार्ड शो में 'पद्मावत' के गाने 'घूमर' को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए अवार्ड दिया गया। वहीं संजय लीला भंसाली को 'पद्मावत' बेस्ट म्यूजिक के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं।

29 दिसंबर को मिलेगा अमिताभ को दादा साहेब फाल्के अवार्ड :

वहीं अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाना था, लेकिन बीमार होने के कारण इस समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाये। समारोह के समापन के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए बताया कि, 29 दिसंबर को विजेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुलाकात करेंगे। इसी दौरान अमिताभ बच्चन को भी 50वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co