कोरोना: मदद के लिए आगे आईं विद्या बालन, डोनेट की 1000 PPE किट्स

कोरोना वायरस के इस जंग मदद के लिए विद्या बालन भी आगे आई हैं। उन्होंने डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट (PPE) डोनेट की हैं।
Vidya Balan to Donate 1000 PPE Kits
Vidya Balan to Donate 1000 PPE KitsSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में वो अपनी दरियादिली के कारण चर्चा में हैं। दरसअल, कोरोना वायरस के इस जंग मदद के लिए विद्या बालन भी आगे आई हैं। उन्होंने डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट (PPE) डोनेट की हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट के जरिए दी है। विद्या बालन ने इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों से सहायता करने की गुजारिश भी की है। विद्या बालन के इस कदम की खूब तारीफ भी हो रही है।

विद्या बालन ने शेयर किया वीडियो:

विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर कर बताया है कि, वे सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म ट्रिंग के साथ मिलकर अतिरिक्त 1000 पीपीई किट प्रदान करने का भी प्रयास कर रही हैं। उनके साथ इस पहल में 'दृश्यम' फिल्म्स के मनीष मुंद्रा और फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर भी हैं।

विद्या ने लिखा ये कैप्शन:

बता दें कि, विद्या बालन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "नमस्ते, ये बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना के खिलाफ जंग में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट्स मुहैया कराएं। मैं अपने मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट दान कर रही हूं और मैंने अन्य पीपीई किट्स को लेकर फंड जुटाने के लिए ट्रिंग के साथ साझेदारी की है। देश भर में हमारे डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट की तत्काल जरूरत हैं।"

मदद करने वाले सभी लोगों का करेंगी आभार व्यक्त:

इसके साथ ही विद्या ने बताया कि, मदद करने वाले सभी लोगों का वो खुद आभार व्यक्त करेंगी। इसके लिए वह धन्यवाद देते हुए, व्यक्तिगत वीडियो संदेश भेजेंगी। साथ ही मदद करने वाले शख्स को विद्या के साथ दो मिनट तक वीडियो कॉल पर बात करने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि, प्रत्येक पीपीई की कीमत 650 रुपये है। आपको बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर मास्क बनाने का आइडिया शेयर किया था। विद्या के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com