विजय देवराकोंडा ने दिखाई दरियादिली, डोनेट किए इतने करोड़ रुपए

'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवराकोंडा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। एक्टर ने अपने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
Vijay Devarakonda Donate
Vijay Devarakonda DonateSocial Media

राज एक्सप्रेस। महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को पूरी दुनिया झेल रही है। ये वायरस कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है।

कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए पीएम और सीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए कहा था। इसके बाद बॉलीवुड से लेकर साउथ समेत कई स्टार्स इस मुहिम का हिस्सा बने और अपनी काबिलियत के अनुसार दान दिया। अब इस लिस्ट में 'अर्जुन रेड्डी' सुपरस्टार विजय देवराकोंडा भी शामिल हो गए हैं।

जरूरतमंदों की मदद के आगे आए विजय:

आपको बता दें कि, 'अर्जुन रेड्डी' सुपरस्टार विजय देवराकोंडा ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जरूरतमंदों की मदद के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणा की हैं। बता दें, एक्टर ने अपने फाउंडेशन के जरिए लोगों के मदद के लिए 1.30 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।

ट्विटर के जरिए दी जानकारी:

अभिनेता विजय देवराकोंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा, "हममें से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था, लेकिन हम फाइटर्स हैं और हम इससे बड़ी ही मजबूती के साथ बाहर निकलेंगे। इस बात से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं, लेकिन अब मैं यहां हूं। मैं अपनी अतुलनीय टीम के साथ यहां हूं, जो कभी भी लड़ाई के लिए मना नहीं करती और हम ये घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं कि, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद के लिए 1.30 करोड़ रुपये डोनेट कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "हमें केवल प्यार, दयालुता और सपोर्ट की आवश्यकता है। मैं अपना प्यार और ताकत आप लोगों को भेज रहा हूं।"

जारी किया वीडियो:

अभिनेता ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस की मार झेल रहे गरीब मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। 10 मिनट के वीडियो में उन्होंने दो प्लान के बारे में बताया। पहला तुरंत वाली मदद और दूसरी भविष्य के लिए। भविष्य में वह 1 लाख लोगों को रोजगार देना चाहते हैं। इसके लिए वह साल 2019 से स्किल प्रोग्राम चला रहे हैं। इस प्रोग्राम को देवरकोंडा फाउंडेशन के जरिए चलाया जा रहा है। इससे अब तक 650 लोग जुड़े चुके हैं। इसके लिए विजय ने करीब 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।

तेलंगाना के 2000 परिवारों की मदद का वादा:

बता दें कि, विजय ने अपने वीडियो में गांव वालों की मदद की बात भी कही है। वह तेजी से फैल रहे महामारी कोरोना वायरस के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 2000 परिवारों की मदद का वादा किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, देवरकोंडा फाउंडेशन की टीम माइग्रेंट वर्कर्स की भी मदद कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com