I am Unused Review : गंभीर बीमारी पर बात करती है आई एम अनयूज्ड
आई एम अनयूज्ड(3 / 5)
स्टार कास्ट - आसमा सय्यद, रमित ठाकुर, दीपिका चरक
डायरेक्टर - दुष्यंत प्रताप सिंह
प्रोड्यूसर - अनुज गुप्ता, वेदप्रकाश
प्लेटफार्म - एमएक्स प्लेयर
स्टोरी :
सीरीज की कहानी कपल रोमी (रमित ठाकुर) और ध्वनि (दीपिका चरक) की है। दोनों एक- दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन एक दिन जब ध्वनि घर पर लौटती है तो वो रोमी को एक दूसरी लड़की नताशा (आसमा सय्यद) के साथ इंटीमेट होते हुए देखती है। अपने पति को इस हालत में देखकर ध्वनि अपने पति से अलग होने का फैसला करती है। रोमी ध्वनि को समझाता है कि जैसा वो समझ रही है, वैसा कुछ भी नहीं है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब नताशा का पति रोमी को बताता है कि नताशा को एड्स है और वो सभी के साथ रिलेशन बनाकर इस गंभीर बीमारी से सभी को ग्रसित कर रही है। अब रोमी क्या करेगा और क्या सच में नताशा को एड्स है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का प्लॉट काफी बढ़िया था लेकिन फिल्म को डायरेक्टर साहब अच्छे से एक्जीक्यूट नहीं कर पाए। फिल्म का स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी दोनों ही और भी बढ़िया की जा सकती थी। फिल्म का म्यूजिक औसत है और डायलॉग ठीक बन पड़े हैं। सीरीज की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो सीरीज के हीरो रमित ठाकुर का अभिनय कुछ सीन्स में कमजोर है लेकिन ओवरऑल उन्होंने ठीक काम किया है। आसमा सय्यद ने सराहनीय काम किया है। दीपिका चरक ने भी बढ़िया काम किया है। मुश्ताक खान ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। राजकुमार कनौजिया ने भी अच्छा काम किया है। अभिनव सोनी ने पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार को ठीक से निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकरों ने एवरेज परफॉर्मेंस दी है।
क्यों देखें :
वेब सीरीज आई एम अनयूज्ड एक गंभीर बीमारी एड्स पर बात करती है और यह बताती है कि जब यह बीमारी किसी को हो जाती है तो वो इंसान जीवन से काफी निराश हो जाता है और उसे कुछ नहीं सूझता कि वो क्या करे। इसलिए अगर आप एक गंभीर बीमारी पर बनी सस्पेंस वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आप यह सीरीज देख सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।