ZEE TV चैनल ने खोला अपने बिग अक्टूबर का पिटारा, नए फिक्शन शोज़ होंगे लॉन्च

ज़ी टीवी चैनल इस फेस्टिव सीजन में चार नए फिक्शन शोज़ लॉन्च करने जा रहा है, जो दिखाएंगे आज के किरदार, आज के किस्से...
नए फिक्शन शोज़ होंगे लॉन्च
नए फिक्शन शोज़ होंगे लॉन्चSyed Dabeer Hussain - RE

मुंबई : जहां आगामी त्यौहारों का सीजन नजदीक है, वहीं ज़ी टीवी अपने दर्शकों के बीच खुशियां फैलाने और परिवारों को एक साथ लाने के लिए अक्टूबर के महीने में ताजगी भरे कार्यक्रमों के साथ मनोरंजन का धमाल लेकर आ रहा है। बीते एक सप्ताह में स्मृति झा, श्रद्धा आर्य, करण जोतवानी, कनिका मान, अदनान खान, सेहबान अज़ीम, रीम शेख, अभिषेक कपूर, प्रतिभा रांटा और मनित जौरा समेत ज़ी टीवी के कई लोकप्रिय चेहरों को उनके घरों पर हैंपर्स भेजे गए, जिसे लेकर वो 'ज़ी टीवी की एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' नाम की एक ट्रेन को लेकर सोच में पड़ गए हैं।

बता दें कि चैनल की ओर से 28 सितंबर को एक बड़ा सरप्राइज़ देने की बात कही गई थी। सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर इन हैंपर्स के बारे में बताया, जिनमें भारत के चार अलग-अलग शहरों की चार खास मिठाइयां शामिल थीं, जैसे जयपुर के घेवर, भोपाल की गुजिया, पंजाब दी चना बर्फी और आगरा के पेठे। इन सितारों ने अपने फैंस से यह अंदाजा लगाने को कहा कि ज़ी टीवी कौन-सा स्पेशल 'अक्टूबर सरप्राइज़' देने वाला है। आखिर आज इस चैनल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस राज से पर्दा हटा ही दिया और चार नए रोमांचक शोज़ की घोषणा की जो एक महीने के दौरान लॉन्च होंगे। इन शोज़ में राम प्यारे सिर्फ हमारे, अपना टाइम भी आएगा, हमारीवाली गुड न्यूज़ और ब्रह्मराक्षस 2 शामिल हैं।

'जी टीवी की एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' नाम से एक ट्रेन के अनोखे डिवाइस के जरिए यह चैनल मीडिया के लोगों और इंटरनेट प्रेमियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ले गया, जिनमें देश के उन चार अलग-अलग स्थानों का वर्चुअल सफर कराया गया, जिन पर ये चारों नए फिक्शन शोज़ आधारित हैं। इन नए शोज़ के दिलचस्प कॉन्सेप्ट्स को पहली बार इसके लीड कलाकारों ने उजागर किया। एक्टर्स जूही परमार, अनुष्का सेन, ज्योति शर्मा और निक्की शर्मा ने बताया कि कैसे ये चारों शोज़ आज के रिश्तों में आए सकारात्मक बदलाव की झलक दिखाते हैं और उभरते भारतीय मध्यमवर्गीय परिवारों की आधुनिक तस्वीर पेश करते हैं, जिनमें शामिल हैं आज के किरदार, आज के किस्से।

'राम प्यारे सिर्फ हमारे' परिस्थितियों पर आधारित एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है, जिसमें दुलारी और उसके 'मर्यादा पुरुषोत्तम पति' राम की कहानी है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे भोपाल की रहने वाली यह विवाहित महिला खुद में असुरक्षा महसूस करती है क्योंकि उसके 'आदर्श पति' हर औरत के दिल की धड़कन जो हैं। इसलिए वो अपने पति को उन औरतों के चंगुल से बचाए रखने के लिए, दुनिया भर के टोटकों से भरी एक किताब से पारंपरिक नुस्खे आजमाती है। राम प्यारे सिर्फ हमारे का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे ज़ी टीवी पर होगा। इस शो में दुलारी का रोल निभाने जा रहीं ज्योति शर्मा बताती हैं, “मैं दुलारी का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूंयह रोल बड़ा चुनौतीपूर्ण मालूम होता है क्योंकि मैं भोपाल की इस चुलबुली और चटपटी हाउसवाइफ से काफी अलग हूं। राम को खो देने के डर से वो एक पुरानी किताब से कुछ अजीबोगरीब नुस्खे अपनाती है और इस उठा-पटक में नई मुसीबतें खड़ी कर देती हैयह दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर शो साबित होगा।”

'अपना टाइम भी आएगा' सोचने पर मजबूर कर देने वाला एक ड्रामा है, जो समाज की जड़ों में गहरे तक समाए वर्गभेद और 'औकात' से जुड़े ऐसे अलिखित नियमों को उजागर करता है, जो निचले स्तर के लोगों से अपनी तकदीर से लड़कर औकात से ऊपर उठने का मौका लगभग छीन लेते हैं। यह शो रानी और उसके पिता की कहानी है। एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उसके पिता ने अपनी बेटी की परवरिश एक राजकुमारी की तरह की है। हालांकि रानी बड़े सपने देखती है और एक इंजीनियर बनती है, लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों के चलते उसे राजावत परिवार में अपने पिता की जगह हेड सर्वेट बनना पड़ता है। अपने सामाजिक एवं अर्थिक स्तर के कारण उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने रास्ते में आने वाली इन तमाम चुनौतियां के साथ क्या रानी अपनी पहचान बना पाएगी और अपनी जड़ों से ऊपर उठ पाएगी?

'अपना टाइम भी आएगा' का प्रीमियर 20 अक्टूबर को होगा, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे, ज़ी टीवी पर होगा! इस शो में रानी का रोल निभाने जा रहीं अनुष्का सेन ने कहा, "मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि 'अपना टाइम भी आएगा' हमारे समाज में फैले ऊंच-नीच के मुद्दे को दिखाता है। मुझे लगता है ऐसे संवेदनशील मुद्दे उठाने वाले कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि टीवी में कई लोगों को प्रभावित करने की ताकत होती है। मुझे रानी का रोल निभाने का इंतजार है, जो अपनी हैसियत की जंजीरें तोड़कर अपनी औकात के बाहर जाकर उभरती है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com