CBSE Board Exam Dates : 10th और 12th की टर्म 2 परीक्षा की तारीख की घोषणा

पिछले साल 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) बोर्ड 10th और 12th की परीक्षा भी रद्द करनी पड़ गई थी, लेकिन अब इस साल की 2 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है।
10th और 12th की टर्म 2 परीक्षा की तारीख की घोषणा
10th और 12th की टर्म 2 परीक्षा की तारीख की घोषणाSyed Dabeer Hussain - RE

CBSE Board Exam Dates : देश पिछले कुछ सालों से लगातार कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश में पिछले कुछ दिनों में हालात एक बार फिर इस कदर बिगड़ गए थे कि, कोरोना से संक्रमित लोगों का प्रतिदिन का आंकड़ा लाखों में सामने आरहा था। ऐसे में देश में पिछले कुछ समय में बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में किसी भी हाल में मुश्किल ही था। इन्हीं में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) बोर्ड 10th और 12th की परीक्षा भी रद्द करनी पड़ गई थी, लेकिन अब इस साल की 2 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है।

परीक्षा की तारीख की घोषणा :

दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों बच्चों का परीक्षा का इंतज़ार खत्म हो गया है। क्योंकि, CBSE ने नोटिस जारी कर टर्म 2 परीक्षा की परीक्षा की तारीख की घोषणा की है। CBSE की तरफ से दिए गए बयाना में बताया गया है कि, 'टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Datesheet) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। CBSE टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50% सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।'

CBSE ने बताया :

बताते चलें, जारी किया गया नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। स्टूडेंट्स वहां से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा CBSE ने बताया कि, 'कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म : टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित की जाएंगी। टर्म-1 परीक्षा का आयोजन हाल ही में पूरा कर लिया गया है। वहीं, अब बोर्ड ने विचार-विमर्श और देश में कोरोना महामारी की स्थिति देखते हुए टर्म-2 परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला किया है।'

आधिकारिक नोटिफेकेशन में दी गई जानकारियां :

  • CBSE टर्म - 2 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी।

  • परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न वही होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर में दिया जाएगा।

  • छात्रों को उन्हें अलॉट किए गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा में शामिल होना होगा।

  • दसवीं और बारहवीं कक्षा के टर्म-2 परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com