तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान हादसा
तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान हादसाSyed Dabeer Hussain - RE

तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान हादसा: बिजली के तार से टकराया मंदिर का रथ, 11 की मौत

तमिलनाडु के तंजावुर में आज सुबह धार्मिक उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई।

Tamilnadu Accident: तमिलनाडु के तंजावुर में आज सुबह धार्मिक उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के तंजावुर में आज एक उत्सव के दौरान यहां मंदिर का रथ बिजली के तार से टकरा गया। ऐसे में करंट लगने से करीब 11 लोगों की मौत होने की खबर है, इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं कई श्रद्धालु इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, भगवान अय्यपा का उत्सव मनाने के लिए मंगलवार की रात को भारी संख्या में लोग जमा हुए थे।

पुलिस ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, यह हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई है। जब रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के एक तार के टकरा गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया। जिसके बाद हाई वोल्टेज तार से करंट लगने की वजह से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं, इस घटना पर बात करते हुए तिरुचिरापल्ली मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, वी बालकृष्णन ने बताया कि, "इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं। मामले में FIR दर्ज़ की गई है।"

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दी सहायता राशि:

मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर में हुई घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com