CRPF के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत-बटालियन सील

CRPF के 12 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव आये ​हैं और एक जवान की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके साथ देश में कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार के पार पहुंच रहे हैं।
CRPF के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
CRPF के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव, एक की मौतSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है और रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण का मामला अब 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है।

CRPF के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव :

इस बीच दिल्ली से खबर सामने आई है कि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 12 जवान कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव आये ​हैं। अधिकारियों ने बताया कि, अब तक कुल 47 CRPF जवानों को कोरोना का पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें से दिल्ली में मंगलवार को एक जवान की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सीआरपीएफ ने बताया है कि, जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले हफ्ते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की वजह से दम तोड़ने वाले जवान की उम्र 55 साल बताई जा रही है।

वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जवान दिल्ली के 31वीं बटालियन में तैनात थे। इस बटालियन के कम से कम 23 अन्य कर्मियों को कोरोनो संदिग्ध के आधार पर भर्ती कराया गया है, क्योंकि अन्य सहयोगी भी इसके संपर्क में आए थे।

पूरी बटालियन सील :

CRPF में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते देख बटालियन के करीब 1100 सदस्यों को क्वारन्टीन किया गया है और पूरी बटालियन सील है। बताया जा रहा है कि, सीआरपीएफ के 46 सदस्य कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 257 के टेस्ट का नतीजा आना बाकी है।

अधिकारी ने कहा कि, इस इकाई के कर्मियों की जांच तब करायी गई जब पिछले सप्ताह बटालियन जाने वाला एक हेड कान्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है। वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।

दिल्ली के एलर्जी ने मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश :

दिल्ली के एलर्जी अनिल बैजल ने मंगलवार को सभी जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि, वे अपने क्षेत्र में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) घोषित करने की रणनीति पर काम करें, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com