सुपर साइक्लोन अम्फान के कोहराम से कई जिले पूरी तरह बर्बाद-12 की मौत

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ ने तबाही पर पश्चिम बंगाल की CM ने कहा- आज युद्ध जैसा अनुभव किया, कुछ जिले पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है, यह तादाद और बढ़ सकती है।
सुपर साइक्लोन अम्फान के कोहराम से कई जिले पूरी तरह बर्बाद-12 की मौत
सुपर साइक्लोन अम्फान के कोहराम से कई जिले पूरी तरह बर्बाद-12 की मौतSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस के संकट काल के बीच सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का कोहराम जारी है। पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान ‘अम्फान’ करीब 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बुधवार दोपहर बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच जमीन से टकराया, 21 साल का सबसे तेज सुपर साइक्लोनिक तूफान की जमीन से टकराने की प्रक्रिया लगभग करीब चार घंटे चली और इस दौरान पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।

कितना हुआ नुकसान :

बताया जा रहा है कि, इस तेज सुपर साइक्लोनिक तूफान ‘अम्फान’ के भयावह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 5500 मकानों को नुकसान भी पहुंचा। साथ ही अम्फान की वजह से कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए और जलभराव हो गया। हालांकि, बंगाल में 5 लाख और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

बंगाल सरकार का कहना :

इस तूफान को लेकर मची तबाही के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘’मैंने आज युद्ध जैसा अनुभव किया। कुछ जिले पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। बंगाल में इससे 12 लोगों की मौत हुई है। यह तादाद और बढ़ सकती है।‘’ आगे उन्‍होंने ये भी कहा कि, कई इलाकों में भारी तबाही हुई है, संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पहुंच नहीं बन सकी है। हम कोरोना महामारी से ज्यादा नुकसान इस चक्रवात के कारण झेल रहे हैं।

तूफान ‘अम्फान’ के कमजोर होने की संभावना :

वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि, चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ पिछले 6 घंटों के दौरान 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। तूफान कमजोर हो गया है और वो अभी बांग्लादेश के उत्तर-उत्तरपूर्व में 270 किलोमीटर दूर स्थित है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे के दौरान चक्रवात के कमजोर होने की संभावना है।

दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान अम्फान :

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ रिकॉर्ड 18 घंटे में श्रेणी-1 से श्रेणी-5 के सुपर साइक्लोनिक तूफान में बदला। अम्फान बीते 20 वर्षों में पूर्वी तट से टकराने वाला दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान है। इससे पहले 1999 में ओडिशा में आए तूफान ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 15 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com